newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: बुंदेलखंड को बेशकीमती सौगातें देने आ रहे PM मोदी, जानिए किसे क्या मिलेगा लाभ

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर पहले ही पीएम मोदी यूपी में चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। वहीं, अब 19 सीटों वाले बुंदेलखंड में मोदी के ताबड़तोड़ दो कार्यक्रम होने जा रहे हैं। पार्टी एक बार फिर दोबारा वहीं इतिहास दोहराने की जुगत में है जो पिछले चुनाव में बुंदेलखंड की दो सीटें महरौनी और राठ भाजपा ने करीब एक लाख वोटों से जीतकर बनाया गया था।

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों और जवानों को बेशकीमती सौगातें देनें वाले है। इसकी कुल लागत करीब 6600 करोड़ है। पीएम मोदी महोबा में चार बांधों को जोड़ने वाली अर्जुन सहायक परियोजना के साथ करीब 3263 करोड़ के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी झांसी में डिफेन्स कॉरीडोर के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे जहां पर टैंक रोधी मिसाइल व हल्के हेलीकाप्टर बनाए जाएंगे। यहीं वो मेगा सोलर पार्क समेत सबसे हल्का स्वदेशी हेलीकॉप्टर, वारफेयर सूट के साथ ही तमाम सैन्य आयुध और उपकरण देंगे जिसकी कुल लागत 3414 करोड़ है।

rani ka kila

रानी का किला भी देखने जाएंगे पीएम मोदी

झांसी में प्रधानमंत्री रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस समारोह में शामिल होने से पहले पीएम मोदी रानी झांसी का किला देखने जाएंगे। पीएम मोदी उस स्थान को भी देखेंगे जहां अंग्रेजों से युद्ध के दौरान रानी घोड़े पर सवार होकर कूदी थीं। पीएम मोदी किले के सबसे ऊंचे बुर्ज से शहर का दीदार करेंगे। डिफेंस कॉरीडोर को हटा दें तो पीएम मोदी आज जो तोहफे देने वाले हैं उनमें से ज्यादातर पानी से संबंधित हैं। बता दें, बुंदेलखंड के सातों जिले दशकों से जलसंकट से जुझते रहे हैं। पीएम मोदी की इस योजना की सौगात देने के बाद 500 से ज्यादा गांवों, 10 लाख से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

BJP

इतिहास दोहराने की कोशिश

विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर पहले ही पीएम मोदी यूपी में चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। वहीं, अब 19 सीटों वाले बुंदेलखंड में मोदी के ताबड़तोड़ दो कार्यक्रम होने जा रहे हैं। पार्टी एक बार फिर दोबारा वहीं इतिहास दोहराने की जुगत में है जो पिछले चुनाव में बुंदेलखंड की दो सीटें महरौनी और राठ भाजपा ने करीब एक लाख वोटों से जीतकर बनाया गया था।