नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंडिया गठबंधन एक्शन मोड में आ चुकी है, लेकिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी इंडिया से अपना स्टैंड साफ करने के लिए कह रही है, लेकिन विपक्षी खेमे की ओर से अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ खरगे उदयनिधि के बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं वेणुगोपाल कह रहे हैं कि हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। उधर, अब ऐसा ही बयान सीएम ममता की तरफ से भी सामने आया है, लेकिन राजनीतिक पंडितों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक जमीन को फलदायी बनाने के लिए इसे मुद्दा बनाकर विपक्षी खेमे की घेराबंदी जरूर करेगी। इस बीच कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। बता दें कि समिति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं।
ध्यान दें, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रियता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने अपने आवास पर 5 सितंबर संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है। जहां रात्रिभोज की भी व्यवस्था की गई है। इसके बाद वो समान विचारधारा वाले दलों के साथ बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी ।