newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At Panvel Rally : कांग्रेस अब समाज में जहर फैलाने पर आमादा, पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर चलाए शब्द बाण

PM Narendra Modi At Panvel Rally : राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी बोले, कांग्रेस के शहजादे ने विदेश में खुलेआम कहा है कि अगर मौका मिला तो वो आरक्षण खत्म कर देंगे। यही कारण है की आज कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली। ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है, अपना अस्तित्व बचाने और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अब समाज में जहर फैलाने पर उतर आई है, पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पनवेल में रैली को संबोधित करते हुए यह बाते कहीं। मोदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, कांग्रेस के शहजादे ने विदेश में खुलेआम कहा है कि अगर मौका मिला तो वो आरक्षण खत्म कर देंगे। यही कारण है, आज कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने महाराष्ट्र की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया है। मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। बीजेपी की महायुति सरकार में सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए हैं। इसलिए मेरी आप सब माताओं-बहनों से विशेष गुजारिश है कि अघाड़ी वालों को वोट मत देना नहीं तो ये आपको पानी के लिए भी तरसा देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में घोषणा की है। आप सुनकर चौंक जाएंगे। उन्होंने झारखंड में घोषणा की है कि वो सस्ते गैस सिलेंडर हिंदुओं को, मुसलमानों को और घुसपैठियों को भी देंगे। आप बताएं कि यह जो घुसपैठियों की आरती उतारते हैं। क्या ऐसे लोगों को देश में कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए?

पीएम ने कहा कि पनवेल एक प्रकार से यह शहरी क्षेत्र बन गया है। शहरी क्षेत्र में 2-3 बजे लोगों का आना और इतनी बड़ी रैली करना बड़ी बात है। मेरी नज़र जहां पहुंचती है ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया समुद्र लहरा रहा है। आज हमारा रायगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा है। आप देखें तलोजा में 30,000 करोड़ की लागत से एशिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा सेंटर पार्क बन रहा है।