नई दिल्ली। ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है, अपना अस्तित्व बचाने और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अब समाज में जहर फैलाने पर उतर आई है, पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पनवेल में रैली को संबोधित करते हुए यह बाते कहीं। मोदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, कांग्रेस के शहजादे ने विदेश में खुलेआम कहा है कि अगर मौका मिला तो वो आरक्षण खत्म कर देंगे। यही कारण है, आज कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
Panvel, Maharashtra: PM Narendra Modi says, “In most states, Congress’s existence is at risk. To save its existence and gain power, Congress will do anything. That is why the Congress party has now resorted to spreading poison in society…” pic.twitter.com/qXQeg9OPjk
— IANS (@ians_india) November 14, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने महाराष्ट्र की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया है। मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। बीजेपी की महायुति सरकार में सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए हैं। इसलिए मेरी आप सब माताओं-बहनों से विशेष गुजारिश है कि अघाड़ी वालों को वोट मत देना नहीं तो ये आपको पानी के लिए भी तरसा देंगे।
Panvel, Maharashtra: PM Narendra Modi says, “Their Shehzade have openly said abroad that if given the opportunity, they will abolish reservations. This is why today Congress is trying to break the unity of ST, SC, and OBC communities…” pic.twitter.com/fucDUdLUON
— IANS (@ians_india) November 14, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में घोषणा की है। आप सुनकर चौंक जाएंगे। उन्होंने झारखंड में घोषणा की है कि वो सस्ते गैस सिलेंडर हिंदुओं को, मुसलमानों को और घुसपैठियों को भी देंगे। आप बताएं कि यह जो घुसपैठियों की आरती उतारते हैं। क्या ऐसे लोगों को देश में कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए?
ये फर्क है, महायुति और अघाड़ी में!
ये फर्क है, बीजेपी और कांग्रेस में! pic.twitter.com/ycxwQqlMQG
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2024
पीएम ने कहा कि पनवेल एक प्रकार से यह शहरी क्षेत्र बन गया है। शहरी क्षेत्र में 2-3 बजे लोगों का आना और इतनी बड़ी रैली करना बड़ी बात है। मेरी नज़र जहां पहुंचती है ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया समुद्र लहरा रहा है। आज हमारा रायगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा है। आप देखें तलोजा में 30,000 करोड़ की लागत से एशिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा सेंटर पार्क बन रहा है।