नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। INDIA गठबंधन के नेता ही डीएमके नेता उदयनिधि के बयान से किनारा कर रहे है। कांग्रेस, शिवसेना (UBT) समेत कई दलों ने उदयनिधि के सनातन धर्म खत्म करने वाले बयान पर अपना आक्रोश भी जता रहे है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने भी उदयनिधि के विवादित बोल पर प्रतिक्रिया दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक फोटो के जरिए सनातन धर्म पर डीएमके नेता करारा जवाब दिया।
दरअसल कांग्रेस ने एक्स पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक फोटो शेयर की है। जिसमें पीएम सुनक जमीन पर घुटनों के बल बैठे हुए है और उनके साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी है। फोटो में दोनों नेता आपस में वार्तालाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उदयनिधि को जवाब देते हुए लिखा, यही “सनातन” है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ब्रिटिश पीएम की ये फोटो काफी वायरल हो रही है। लोग इस फोटो की खूब प्रशंसा भी कर रहे है।
यही “सनातन” है. @Udhaystalin pic.twitter.com/XtKzISY01P
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 11, 2023
गौरतलब है कि प्रमोद कृष्णम तमाम मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी पर हमला बोल चुके हैं। इससे पहले भी सनातन विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया था। उन्होंने उदयनिधि और ए राजा के सनातन धर्म पर अमर्यादित बयान पर लिखा था कि, A राजा और “स्टालिन”, INDIA को “टाइटैनिक” बना देंगे।
A राजा और “स्टालिन”
INDIA को “टाइटैनिक” बना देंगे.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 7, 2023
इसके अलावा प्रमोद कृष्णम डीएमके पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा था, D-डेंगू M-मलेरिया K-कुष्ठ रोग= DMK. ज्ञात हो कि तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर दी थी। जिसके बाद से लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है। उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली और रामपुर में शिकाय
D-डेंगू M-मलेरिया K-कुष्ठ रोग= DMK
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 7, 2023