
नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के खेल के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनसनीखेज खुलासा किया है। आचार्य प्रमोद ने सोमवार को एक टीवी चैनल के डिबेट शो में आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार के कई मंत्रियों ने हजारों करोड़ रुपए कमाए हैं। उनका कहना था कि ऐसे मंत्री अब प्रवर्तन निदेशालय ED से डर रहे हैं और कांग्रेस में मची उठापटक उन्हीं का कराया हुआ है। टीवी डिबेट में आचार्य प्रमोद ने कहा कि राजस्थान सरकार में कुछ ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने कुछ दिनों में 2 से 4000 करोड़ रुपए कमा रखे हैं। आप खुद सुनिए आचार्य प्रमोद ने क्या कहा।
#CongressCrisis: ‘कुछ ऐसे मंत्री हैं राजस्थान सरकार में जिन्होंने कुछ दिनों से 2-4 हजार करोड़ रुपये कमा रखे हैं..इसलिए वो #ED से डरते हैं’: #Congress नेता @AcharyaPramodk का राजस्थान सरकार के मंत्रियों पर बड़ा खुलासा @navikakumar #SawalPublicKa #RajasthanCM #AshokGehlot pic.twitter.com/wWGh2L4PJF
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 26, 2022
आचार्य प्रमोद का ये बयान आते ही बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आचार्य के बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस और उसके मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश के साथ ही प्रियंका गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया। शहजाद ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज कहा है कि राजस्थान के कई मंत्रियों ने 2000 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार से कमाए हैं। क्या कांग्रेस और जयराम रमेश बताएंगे कि उन्हें इस बारे में पता है या नहीं? शहजाद ने आगे लिखा कि अगर हां, तो ऐसे मंत्रियों पर क्या कार्रवाई होगी? भ्रष्टाचार करने वाले ये मंत्री कौन हैं? आचार्य जी ने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा को जरूर इस बारे में बताया होगा, तो ऐसे लोगों को लूट की छूट क्यों दी गई? क्या कांग्रेस अब स्वतंत्र जांच कराएगी?
Today Acharya Pramod Krishnam ( senior Congress leader close to @priyankagandhi ) has said some ministers in Rajasthan involved in corruption to tune of ₹2000cr on @navikakumar show on @TimesNow
Will @INCIndia @Jairam_Ramesh clarify if they know about this? If yes 1/n pic.twitter.com/qLO4tD8xkc
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 26, 2022
साफ है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान से कांग्रेस और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को बड़ी मुश्किल हो सकती है। एक तरफ पार्टी में आंतरिक तौर पर घमासान मचा है। वहीं, अब इतने बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। शहजाद पूनावाला के ट्वीट से ये भी साफ है कि बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी। राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में आचार्य प्रमोद का दावा कांग्रेस के गले की हड्डी भी बन सकता है।