newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Vs Mamata: बंगाल की सियासत बनी विपक्षी दलों की एकता में कांटा!, कांग्रेस के अधीर रंजन ने फिर ममता बनर्जी पर किया जोरदार हमला

अधीर रंजन ने ये सवाल उठाया कि क्या इससे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रुख कमजोर नहीं होगा? हालांकि, ये बयान देते वक्त अधीर रंजन ये भूल गए कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जी-20 के भोज में गए थे और पीएम नरेंद्र मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करते भी दिखे थे।

कोलकाता। एक तरफ विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने का ख्वाब देख रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लगातार विपक्षी गठबंधन की अहम नेता और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अधीर रंजन ने अब जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति की तरफ से दिए गए भोज को मुद्दा बनाकर ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। ममता बनर्जी जी-20 के भोज में शामिल हुई थीं। इसी पर अधीर रंजन चौधरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Adhir Ranjan Chowdhury

न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक अधीर रंजन ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि डिनर में शामिल होने के लिए ममता आनन-फानन में दिल्ली पहुंच गईं। वो डिनर में न जातीं, तो आसमान नहीं गिरता, महाभारत और कुरान अशुद्ध नहीं हो जाता। अधीर ने कहा कि कई सीएम ने डिनर का बहिष्कार किया। अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को डिनर में नहीं बुलाया गया। ये कैसा खिंचाव था कि वो पहले दिल्ली पहुंच गईं। अधीर ने कहा कि खाने की मेज पर गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बगल में ममता बनर्जी थीं।

mamata in g20 dinner

अधीर रंजन चौधरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने ये भी कहा कि एक बार किसी वजह से वो योगी आदित्यनाथ से मिले थे, तो उनको बीजेपी का बता दिया गया था। फिर कहा कि डिनर में शामिल होकर ममता क्या संदेश देना चाहती थीं, ये सवाल पूछना चाहता हूं। अधीर रंजन ने ये सवाल उठाया कि क्या इससे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रुख कमजोर नहीं होगा? हालांकि, ये बयान देते वक्त अधीर रंजन ये भूल गए कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जी-20 के भोज में गए थे और पीएम नरेंद्र मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करते भी दिखे थे। इतना ही नहीं, विपक्षी खेमे में शामिल बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी राष्ट्रपति के भोज में गए थे। दरअसल, बंगाल में कांग्रेस और ममता की पार्टी टीएमसी के बीच जबरदस्त टकराव है। अधीर रंजन पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी के साथ सीटों का बंटवारा कांग्रेस कतई नहीं करेगी। वहीं, ममता भी कह चुकी हैं कि बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम से वो कोई गठबंधन करने वाली नहीं हैं।