Connect with us

देश

Hindu Agenda Of Congress: ‘अल्पसंख्यकों से काम नहीं चलेगा, मोदी को हटाने के लिए हिंदुओं से करीबी बढ़ाओ’, कांग्रेस नेता एंटनी के बयान पर बीजेपी ने घेरा

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने हिंदुओं के बारे में बयान दिया। इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पहले आपको बताते हैं कि एंटनी ने हिंदुओं के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्या कहा, जिसे लेकर अब पार्टी सवालों के घेरे में है।

Published

ak antony congress

नई दिल्ली। कांग्रेस का कल 138वां स्थापना दिवस था। दिल्ली के अलावा सभी राज्यों में कांग्रेस के दफ्तरों पर कार्यक्रम हुए। ऐसे ही एक कार्यक्रम की वजह से कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर है। मामला केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का है। तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने हिंदुओं के बारे में बयान दिया। इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पहले आपको बताते हैं कि एंटनी ने हिंदुओं के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्या कहा, जिसे लेकर अब पार्टी सवालों के घेरे में है।

rahul gandhi and ak antony

एंटनी ने कांग्रेस स्थापना समारोह के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि सॉफ्ट हिंदुत्व न दिखाएं। तिलकधारी हिंदुओं को भी अपनाएं। एंटनी ने कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यकों को साथ लेकर ही काम नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को कांग्रेस कार्यकर्ता अपने से अलग न होने दें। मंदिरों को दूर न करें। ऐसा करके ही मोदी सरकार को हटाया जा सकता है। एंटनी के इसी बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल खड़े किए। शहजाद ने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ से कहा कि कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने भगवदगीता को जेहाद से जोड़ा था। कांग्रेस के नेता ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से भी की थी। सुनिए एंटनी का बयान और उस पर शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया।

शहजाद ने कहा कि कांग्रेस के राज में ही हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद की बातें कही गईं। शहजाद ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता एंटनी के बयान से साफ हो गया है कि पार्टी एक खास वर्ग को खुश करने की कोशिश करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब मंथन करना चाहिए कि वो वर्ग विशेष को खुश करने की पुरानी राह पर चलती है या सभी को साथ लेकर चलना चाहती है। शहजाद ने कहा कि ये तो कांग्रेस ने ही कांग्रेस की पोल खोलकर रख दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement