newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress On Pakistan: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया पाकिस्तान को क्या मानती है उनकी पार्टी, भड़की बीजेपी ने बोला हमला

Congress On Pakistan: बीके हरिप्रसाद पहले भी विवादों में आ चुके हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्होंने ये बयान दिया था कि इस दौरान गोधरा कांड जैसी घटना हो सकती है। बीके हरिप्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उनके ताजा बयान से भड़की बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक में राज्यसभा सीटों के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन के समर्थकों की तरफ से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोपों से राज्य की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद के ताजा बयान ने आग में घी का काम किया है। बीके हरिप्रसाद ने पाकिस्तान के बारे में बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है। बीजेपी ने हरिप्रसाद के बयान को राष्ट्रविरोधी भावनाएं उकसाने वाला बताया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक बीके हरिप्रसाद ने कर्नाटक विधान परिषद में कहा कि वे (बीजेपी) दुश्मन राष्ट्र के साथ हमारे (कांग्रेस) के संबंधों की बात करते हैं। उनके मुताबिक पाकिस्तान दुश्मन देश है, लेकिन हमारे लिए पाकिस्तान दुश्मन राष्ट्र नहीं पड़ोसी देश है। हरिप्रसाद ने ये भी कहा कि उन्होंने हाल ही में एलके आडवाणी को भारत रत्न दिया। आडवाणी पाकिस्तान में जिन्ना की कब्र पर गए थे और उनको धर्मनिरपेक्ष बताया था। हरिप्रसाद ने आगे सवाल भी दागा कि क्या तब पाकिस्तान दुश्मन देश नहीं था?

बीके हरिप्रसाद के पाकिस्तान संबंधी बयान पर बीजेपी आगबबूला हो गई है। कर्नाटक बीजेपी ने कहा कि पाकिस्तान ने 4 बार भारत से जंग लड़ी है। बीजेपी ने कहा है कि बीके हरिप्रसाद के सदन में दिए बयान से साफ है कि पाकिस्तान के बारे में कांग्रेस का क्या रुख है। बीजेपी ने कहा है कि हरिप्रसाद ने पाकिस्तान को बीजेपी के लिए दुश्मन और कांग्रेस के लिए पड़ोसी देश कहकर साफ कर दिया है कि जवाहरलाल नेहर और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच घनिष्ठ संबंध मौजूदा पीढ़ी तक जारी है। हरिप्रसाद के बयान पर बीजेपी ने जिस तरह सवाल उठाए हैं, उस पर खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के किसी नेता का बयान नहीं आया है। बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी हरिप्रसाद ने ये बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उस दौरान गोधरा कांड जैसी घटना हो सकती है।

कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर भी पाकिस्तान के मसले पर दे चुके हैं विवादित बयान।

पाकिस्तान के मसले पर पहले भी कांग्रेस के नेता अपने बयानों की वजह से विवाद पैदा करते रहे हैं। बीते दिनों ही कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों को भारत का सबसे बड़ा एसेट बताकर विवाद पैदा किया था। इससे पहले भी पाकिस्तान जाकर मणिशंकर अय्यर ने ऐसे बयान दिए थे, जिससे विवाद हुआ था। अब बीके हरिप्रसाद के पाकिस्तान संबंधी बयान से राजनीति गरमा गई है।