newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: कर्नाटक में डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर पर नजर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वीडियो वायरल

Rahul Gandhi: कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पर आतंकवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जोरदार हमले के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को पलटवार करते हुए जवाब दिया। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की थी। ऐसे में वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर ढंग से परिभाषित कर सकते हैं।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं, लेकिन इस बीच धुंआधार चुनाव प्रचार में सभी दल जुटे है। लेकिन मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस की ही टक्कर है। बीजेपी के लिए पीएम मोदी रोड शो और रैलियां कर रहे हैं, अमित शाह भी चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ के साथ दमखम झोंके हुए हैं। कुल मिलाकर बीजेपी के सभी बड़े स्टार प्रचारक इस समय कर्नाटक में हैं। लेकिन कांग्रेस भी उसी तरह जोर शोर से चुनाव प्रचार और रैलियों में जुटी है। सोनिया गांधी की हुबली रैली में में शामिल होने के बाद रविवार को राहुल गांधी बेंगलुरु में एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी की। वह हेलमेट पहनकर बैठे हुए थे। राहुल करीब 2 मिनट तक स्कूटर पर डिलीवरी बॉय संग घूमे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स और पुलिसकर्मी उनके आसपास मौजूद रहे। मौके पर मौजूद कई सारे लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो शूट करते हुए नजर आए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बेंगलुरु में चुनावी गर्मी को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी इश्यू की। इस एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को शाम 6 से रात 10 बजे तक रसेल मार्केट स्क्वायर, शिवाजीनगर और पेरियार सर्कल (टेनरी रोड) की ओर न जाने को लेकर हिदायत दी गई है। इसके अलावा ओल्ड एयरपोर्ट रोड, सुरंजनदास रोड, महादेवपुरा मेन रोड, मराठाहल्ली मेन रोड और वरथुर कोडी पर शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक ट्रैफिक पर रोक लगी रहेगी।

गौर करने वाली बात ये है कि कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पर आतंकवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जोरदार हमले के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को पलटवार करते हुए जवाब दिया। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की थी। ऐसे में वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर ढंग से परिभाषित कर सकते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बेलगावी में चुनावी सभा में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को ‘बहाने बनाने’ के बजाय कर्नाटक के युवाओं को ये बताने की जरूरत है कि बीते 3 सालों के दौरान राज्य के भीतर 40 फीसदी कमीशन के विरुद्ध क्या कदम उठाने का काम किया है?