newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सरकार पर हमला बोल रहे थे राहुल गांधी, पत्रकार ने पूछा सवाल तो भड़ककर बोले- ‘दलाली मत करो’

Congress Leader Rahul Gandhi targets Media: इसी दौरान मीडिया ने ‘लिचिंग’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया जिस पर वो बौखला गए। राहुल गांधी ने मीडिया के लोगों से कहा कि ‘सरकार की दलाली मत करो।’ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

नई दिल्ली। राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को संसद से लेकर विजय चौक तक मार्च निकाला। दरअसल लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ विपक्ष हमलावार रुख अपनाए हुए है। शीतकालीन सत्र के 17वें दिन एक बार फिर विपक्ष ने संदन के अंदर और बाहर दोनों जगह इस मामले को लेकर सरकार पर आक्रमक रुख अपनाया। मंगलवार को अजय मिश्रा टेनी को लेकर विपक्ष ने पैदल मार्च निकाल कर उनके इस्तीफे की मांग की। वहीं विरोध मार्च निकाले के बाद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने लखीमपुर मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों से माफी मांग ली लेकिन उन्होंने अपनी कैबिनेट से गृह राज्य मंत्री को नहीं हटाया है।

Rahul Gandhi

इसी दौरान मीडिया ने ‘लिचिंग’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया जिस पर वो बौखला गए। राहुल गांधी ने मीडिया के लोगों से कहा कि ‘सरकार की दलाली मत करो।’ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों का रिएक्शन-

लोगों ने राहुल गांंधी के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी के इस बयान सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रोष जाहिर किया।

वहीं टीएमसी सांसद डोला सेन ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर दिन सदन की गरिमा को कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करने और डीमोनिटाइजेशन पर एकतरफा घोषणाएं ही की गईं हैं। इन मामलों पर सदनों में विचार नहीं किया गया। बिना चर्चा के 10 मिनट में बिल पास हो जाते हैं। जब वे हमें बोलने का मौका नहीं देते, तो हम चिल्लाते हैं, नारे लगाते हैं।

Rahul Gandhi
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि किसानों के साथ हिंसक व्यवहार हुआ। हम केंद्र की मोदी सरकार से इस मामले में दोषी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करते हैं। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार अन्य कुछ विधेयकों को जल्द से जल्द पास करवाना चाहती है। लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।