newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ग्लासगो से पीएम मोदी ने दिया संदेश, कहा- climate change के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं

PM Modi: ग्लासगो से पीएम मोदी ने संदेश दिया है। उन्होंने क्लाइमेट चेंज को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों ने सिद्ध किया है कि climate change के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं है।

नई दिल्ली। ग्लासगो से पीएम मोदी ने संदेश दिया है। उन्होंने क्लाइमेट चेंज को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों ने सिद्ध किया है कि climate change के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं है। चाहे वो विकसित देश हों या फिर प्राकृतिक संसाधनों से धनी देश हों सभी के लिए ये बहुत बड़ा खतरा है।इसमें भी climate change से सब से अधिक खतरा Small Island Developing States- सिड्स को है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की स्पेस एजेंसी इसरो, सिड्स के लिए एक स्पेशल डेटा विंडो का निर्माण करेगी। इससे सिड्स को सैटेलाइट के माध्यम से सायक्लोन, कोरल-रीफ मॉनीटरिंग, कोस्ट-लाइन मॉनीटरिंग आदि के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

IRIS पर पीएम मोदी ने कहा कि IRIS के लॉन्च को बहुत अहम मानता हूं। IRIS के माध्यम से सिड्स को टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और जरूरी जानकारी तेजी से mobilise करने में आसानी होगी। Small Island States में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहन मिलने से वहां जीवन और आजीविका दोनों को लाभ मिलेगा।