newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Face Of Congress: नीतीश, ममता, केजरीवाल और अखिलेश के बाद अब पीएम चेहरे के लिए उछला राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम, इस बड़े नेता ने जताई उम्मीद

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अमेरिका के सिलिकॉन वैली के डायरेक्ट टू कंज्यूमर मार्केटप्लेस यानी वेडॉटकॉम के प्रोफेशनल्स से बातचीत में शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गठबंधन के नेताओं को एकजुटता दिखानी होगी। जिसके बाद पीएम पद के लिए किसी एक व्यक्ति का चुनाव होगा।

तिरुवनंतपुरम। 28 विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ एक होकर गठबंधन बना लिया। इस गठबंधन का नाम भी रख लिया। फिर पीएम के चेहरे की बात हुई, तो नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के नाम उनकी पार्टी के लोगों ने आगे कर दिए। हालांकि, इस बारे में अब तक फैसला नहीं हुआ है। वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अपनी पार्टी के पीएम चेहरे के नाम आगे कर दिए हैं। शशि थरूर ने बताया है कि अगर विपक्षी गठबंधन की लोकसभा चुनाव में जीत होती है, तो कांग्रेस से कौन पीएम बन सकता है। शशि थरूर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उनको लगता है कि अगर विपक्षी गठबंधन ने लोकसभा चुनाव जीता, तो कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे पीएम बनाए जा सकते हैं।

shashi tharoor

 

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अमेरिका के सिलिकॉन वैली के डायरेक्ट टू कंज्यूमर मार्केटप्लेस यानी वेडॉटकॉम के प्रोफेशनल्स से बातचीत में शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गठबंधन के नेताओं को एकजुटता दिखानी होगी। जिसके बाद पीएम पद के लिए किसी एक व्यक्ति का चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि अनुमान यही है कि कांग्रेस पार्टी से मल्लिकार्जुन खरगे देश के पहले दलित पीएम बनाए जा सकते हैं या फिर राहुल गांधी पीएम बनने की दौड़ में होंगे। थरूर ने ये भी कहा कि विपक्ष ने एकजुटता दिखाई है और लोकसभा चुनाव में इसके हैरत भरे नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं। थरूर ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराकर केंद्र की सत्ता हासिल कर सकता है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे ईमानदारी से निभाएंगे।

mamata nitish arvind kejriwal
ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार का नाम पहले पीएम चेहरे के लिए उछल चुका है।

शशि थरूर कांग्रेस में काफी वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में उनकी तरफ से खरगे और राहुल गांधी को लेकर जो बयान दिया गया है, वो काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले कहा था कि पीएम पद की रेस में कांग्रेस नहीं है। उन्होंने कहा था कि विपक्ष के गठबंधन का पहला फोकस लोकसभा चुनाव जीतना है। वहीं, गठबंधन के बाकी नेताओं ने भी पीएम चेहरे को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। दरअसल, माना ये जा रहा है कि कर्नाटक और हिमाचल के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अभी 5 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव नतीजे आने तक का इंतजार कर रही है। इन राज्यों में से अगर कांग्रेस ज्यादातर में विधानसभा चुनाव जीती, तो पीएम पद के लिए उसका दावा मजबूत होगा। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम चेहरे को लेकर कोई स्पष्ट बात की जा सकती है।