Caste Of Lord Hanuman: 5 साल बाद फिर उछला हनुमानजी की जाति का मुद्दा, Video में देखिए कांग्रेस विधायक ने क्या कहा

साल 2018 में नेताओं और धर्मगुरुओं ने हनुमानजी की जाति बतानी शुरू हुई थी। काफी दिनों तक तमाम लोग हनुमानजी की जाति बताते रहे। फिर ये मुद्दा शांत पड़ गया। अब एक बार फिर हनुमानजी की जाति का मुद्दा उछला है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमानजी की जाति बताई है।

Avatar Written by: June 10, 2023 8:18 am
Hanuman Jayanti 2023

धार। साल 2018 में नेताओं और धर्मगुरुओं ने हनुमानजी की जाति बतानी शुरू हुई थी। काफी दिनों तक तमाम लोग हनुमानजी की जाति बताते रहे। फिर ये मुद्दा शांत पड़ गया। अब एक बार फिर हनुमानजी की जाति का मुद्दा उछला है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमानजी की जाति बताई है। आदिवासियों के पूजनीय और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के एक कार्यक्रम में उमंग सिंघार ने हनुमानजी की जाति का मुद्दा उछाला। उन्होंने रामायण काल में वानर प्रजाति के होने को भी मानने से इनकार कर दिया।

umang singhar
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार।

उमंग सिंघार ने बिरसा मुंडा पर हुए एक कार्यक्रम में कहा कि वानर नहीं, वे आदिवासी थे। उन्होंने कहा कि हनुमान भी आदिवासी थे। उमंग सिंघार ने कहा कि गर्व से कहो हम आदिवासी हैं। उन्होंने हनुमान और बाकी वानरों को भी बिरसा मुंडा के आदिवासी समाज का बताया। सुनिए, हनुमानजी की जाति के बारे में उमंग सिंघार का बयान।

इससे पहले 2018 में सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 नवंबर को अलवर में एक रैली के दौरान हनुमानजी को वनवासी, वंचित और दलित बताया था। उसके बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे नंद कुमार साय ने हनुमानजी को आदिवासी कहा था। फिर योगगुरु बाबा रामदेव ने हनुमानजी को क्षत्रिय कहा था। बयानों का सिलसिला उसके बाद भी जारी रहा था। तब केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा था कि हनुमानजी किसी जाति के नहीं, आर्य थे। उसके बाद शंकराचार्य रहे स्वामी स्वरूपानंद (अब दिवंगत) ने हनुमानजी को ब्राह्मण कहा था। वहीं, आचार्य निर्भय सागर ने हनुमानजी को जैन और बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे गोपाल नारायण सिंह ने कहा था कि हनुमानजी बंदर थे और बंदर तो दलितों से भी नीचे होते हैं। अब उमंग सिंघार के बयान से हनुमानजी को लेकर फिर चर्चाओं का दौर शुरू होने के पूरे आसार लग रहे हैं।

Latest