newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor On BBC: गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में कांग्रेस से उलट सांसद शशि थरूर की राय, सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे कही ये बात

गुजरात दंगों पर बीबीसी ने दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री को आधार बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के नेता और वामपंथी छात्र संगठन लगातार घेर रहे हैं। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इसके बाद भी इसको प्रदर्शित करने के लिए कई यूनिवर्सिटी में हंगामा हो चुका है।

तिरुवनंतपुरम। गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ अब कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भी पार्टी की राय के खिलाफ बात कही है। शशि थरूर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में राय रखी। उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला भी दिया। शशि थरूर ने कहा कि इस बारे में अब बात करने का फायदा नहीं है। मामला पुराना है। देश काफी आगे चला गया है। सुप्रीम कोर्ट का गुजरात दंगों पर अंतिम फैसला भी आ चुका है। ऐसे में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की बात कहने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

शशि थरूर ने वेब न्यूज पोर्टल से ये भी कहा कि उनका मानना है और बार-बार ये कहा है कि गुजरात के घाव पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन हमें इस मुद्दे पर बहस करने से बहुत कम लाभ होता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी फैसला सुना दिया है। थरूर ने कहा कि पहले से ही कई मामले हैं। जिनपर बात करनी जरूरी है। शशि थरूर ने कहा कि वो मानते हैं कि अन्य लोग उनके विचार से असहमत हो सकते हैं। थरूर ने कहा कि सांप्रदायिक मुद्दों पर मेरे 40 साल के रिकॉर्ड और गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए खड़े होने को भी विकृत रूप से पेश किया जाता है।

shashi tharoor

बता दें कि गुजरात दंगों पर बीबीसी ने दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री को आधार बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के नेता और वामपंथी छात्र संगठन लगातार घेर रहे हैं। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इसके बाद भी इसको प्रदर्शित करने के लिए कई यूनिवर्सिटी में हंगामा हो चुका है। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी डॉक्यूमेंट्री का पहला पार्ट ट्विटर पर शेयर किया था। सभी ट्विटर हैंडल्स से इस डॉक्यूमेंट्री को केंद्र के निर्देश पर कंपनी ने हटा दिया है।