newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी बाइडेन को बधाई, राहुल गांधी ने भी भरोसा जताते हुए कही ये बात

American President Election: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) को बधा। मुझे भरोसा है कि वह अमेरिका को एकजुट करेंगे और एक स्पष्ट दिशा का मजबूत भाव प्रदान करेंगे।’’

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जो बाइडेन को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बधाई देती हूं।’ इसके अलावा सोनिया गांधी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर चुनी जाने वाली भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी बधाई दी। सोनिया गांधी ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ ऐसे नजदीकी रिश्ते की उम्मीद करता है जो इस क्षेत्र एवं पूरे विश्व में शांति और विकास के लिए फायदेमंद हो। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। बता दें कि सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी ने भी बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी।

Joe Biden and kamala harris

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधा। मुझे भरोसा है कि वह अमेरिका को एकजुट करेंगे और एक स्पष्ट दिशा का मजबूत भाव प्रदान करेंगे।’’

rahul gandhi sonia gandhi

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे। पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं।