newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तराखंड की जनता से केजरीवाल के 4 बड़े वादे, कहा- यहां की जनता 20 साल से कांग्रेस-BJP के बीच पिस रही है

Uttarakhand: केजरीवाल ने कहा कि, उत्तराखंड में 2 पार्टियां है, इन दोनों की हालत आटे की चक्की जैसी है। जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही इन 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे थे। यहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता को लेकर 4 बड़े वादे किये। उन्होंने राज्य में मुफ्त बिजली देने के ऐलान के साथ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। बता दें कि मौजूदा हाल में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि, उत्तराखंड को भगवान ने सब कुछ दिया लेकिन इसके बाद भी उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इस राज्य को बर्बाद करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी। केजरीवाल ने कहा कि, उत्तराखंड में 2 पार्टियां है, इन दोनों की हालत आटे की चक्की जैसी है। जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही इन 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।

kejriwal Uttarakhand

वहीं केजरीवाल ने जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो हम दिल्ली की तरह उत्तराखंड में 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त देंगे। इसके अलावा पुराने बिल भी माफ किए जाएंगे। राज्य में किसी तरह का कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले 70 सालों में जो काम उत्तराखंड में नहीं हुए हैं, उन्हें दिल्ली में हमारी सरकार में पूरा कर लिया गया है। उत्तराखंड ने अब AAP को राज्य में लाने का फैसला किया है। मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूं कि, हम यहां अच्छे स्कूल बनाएंगे और बिजली, पानी, खेती आदि पर भी काम करेंगे। बिजली के मामले में मैं चार चीजों की गारंटी देता हूं। उत्तराखंड में अगर हमारी सरकार बनी तो हम 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली पुराने बिल माफ होंगे। 24 घंटे बिजली देने में कुछ समय लगेगा, लेकिन हम करेंगे।