newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘इंदिरा का सम्मान, पटेल का अपमान’: कांग्रेसी नेताओं की गुफ्तगु हुई लीक, वायरल ऑडियो से कर्नाटक कांग्रेस की फजीहत

Congress: इस वीडियो को देखने के बाद आप एक बात तो समझ ही गए होंगे कि साल 2014 के बाद से जिस तरह से बीजेपी का सियासी आयाम बढ़ा है, उससे कांग्रेस नेताओं के मन में बीजेपी व उनकी विचाराधाओं को लेकर भी खौफ बढ़ा है। यह वीडियो कर्नाटक के कांग्रेस कार्यालय का बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। राजनीति के हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस खुद को पुर्नजीवत करने की कोशिश तो करती है, लेकिन अफसोस उनके खुद के तथाकथित सियासी सूरमा, तो कभी उनकी खुद की चूक उनकी सारी कोशिशों पर कैसे पानी फेर देती है। अगर आप यह देखना चाहते हैं, तो अभी हाल ही में वायरल हुए कांग्रेस के वीडियो को देख लीजिए, जहां कांग्रेस नेताओं की बस एक चूक ने उनकी पूरी किरकिरी करा दी कि जिसने कांग्रेस नेताओं के जेहन में बीजेपी को लेकर पल रहे खौफ को जगजाहिर करके रख दिया। इस पूरे मसले के बारे में ज्यादा कुछ बताने से पहले आइए हम आपको पहले वो वीडियो दिखाते हैं, जो इस समय बीजेपी के लिए किरकिरी का सबब बना हुआ है।

यहां देखिए वीडियो…!

इस वीडियो को देखने के बाद आप एक बात तो समझ ही गए होंगे कि साल 2014 के बाद से जिस तरह से बीजेपी का सियासी आयाम बढ़ा है, उससे कांग्रेस नेताओं के मन में बीजेपी व उनकी विचारधाओं को लेकर भी खौफ बढ़ा है। यह वीडियो कर्नाटक के कांग्रेस कार्यालय का बताया जा रहा है, जहां कार्यक्रम के दौरान गलती से किसी कांग्रेसी नेता की भूल की वजह से माइक ऑन रह गया। जिसे लेकर कांग्रेसी नेताओं की सीक्रेट गुफ्तगू वायरल हो गई, जिसमें वे कांग्रेस कार्यालय में भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ लगाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार आपस में किसी दूसरे कांग्रेसी नेता से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें डीके शिवकुमार अपने दूसरे सियासी साथ से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ प्रथम गृह सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर भी लगानी चाहिए थी। उन दोनों ही नेताओं की सियासी गुफ्तगू से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वे भी अब बीजेपी की विचारधाराओं को आत्मसात करने को बाध्य हो चुकी है।

congress leader

इतना ही नहीं, आगे शिवकुमार बीजेपी के प्रति अपने जेहन में पल रहे खौफ को बयां करते हुए कहते हैं कि अगर हमने पटेल की तस्वीर इंदिरा गांधी के साथ नहीं लगाई, तो बीजेपी हमारी आलोचना करते हुए कहेगी कि कांग्रेस हमेशा से ही पटेल की तस्वीर नहीं लगाती है। वहीं, इस पूरे मसले पर चर्चा के बाद सरदार पटेल की तस्वीर लगा दी जाती है। बहरहाल, दोनों ही नेताओं के बीच की सियासी गुफ्तगू अभी वीडियो के रूप में काफी वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो विगत 31 अक्टूबर का बताया जा रहा है। ध्यान रहे कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन भी होता है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर विलंब से ही सही, लेकिन कांग्रेस सरदार पटेल को श्रद्धांजली देने को मजबूर हो गई। गौरतलब है कि दोनों ही सियासी दलों के बीच हमेशा पटेल को लेकर वाक युद्ध छिड़ता हुआ दिखा है।