newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप को कांग्रेस ने इस वजह से दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता   

अगर पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी की सियासी स्थिति की बात करें, तो एक तरफ जहां बीजेपी अभी सत्ता से दूर है, तो वहीं कांग्रेस की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। पंजाब में आप की एंट्री ने कांग्रेस का पत्ता गत विधानसभा चुनाव में ही काट दिया था। उधर, बीजेपी के लिए भी कुछ बेहतर होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

नई दिल्ली। पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से निलंबित कर दिया है। संदीप जाखड़ पर आरोप है कि उन्होंने पब्लिक डोमन में पार्टी विरोधी बयान दिया था। इसके अलावा वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे। वहीं, वे कई मौकों पर पब्लिक डोमन में पार्टी विरोधी बयान भी दे चुके हैं, जिसे लेकर उनसे जवाब भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।


बहरहाल, अब आगामी दिनों में सियासी मोर्चे पर संदीप जाखड़ क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि उनके चाचा सुनील जाखड़ भी कांग्रेस में थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद उन्हें पंजाब बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन, संदीप अभी एक भी बार अपने चाचा के साथ नजर नहीं आए हैं। कभी दोनों एक साथ किसी भी मंच पर नजर नहीं आए।

पंजाब में कैसी है, कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति ?

वहीं, अगर पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी की सियासी स्थिति की बात करें, तो एक तरफ जहां बीजेपी अभी सत्ता से दूर है, तो वहीं कांग्रेस की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। पंजाब में आप की एंट्री ने कांग्रेस का पत्ता गत विधानसभा चुनाव में ही काट दिया था। उधर, बीजेपी के लिए भी कुछ बेहतर होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस जहां अंतर्कलह से जूझ रही है, तो बीजेपी की भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में अब आगामी दिनों मे प्रदेश में अपनी सियासी स्थिति को दुरूस्त करने के मकसद से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।