newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conman On Kejriwal: महाठग सुकेश ने अब केजरीवाल पर लगाए और संगीन आरोप, सत्येंद्र जैन के साथ इस करीबी का भी लिया नाम

कुल मिलाकर अब महाठग सुकेश चंद्रशेखर के ताजा आरोपों पर केजरीवाल या आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है। केजरीवाल ने सुकेश की पहली चिट्ठी सामने आने के बाद बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो महाठग के जरिए उनको घेरने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली। 200 करोड़ की महाठगी के आरोप में दिल्ली की जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के लिए बयान जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोपों की बौछार की है। सुकेश ने बयान में कई बिंदुओं पर केजरीवाल से सवाल पूछे हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने जो नई चिट्ठी जारी की है, उसमें लिखा है कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से शिकायत के बाद केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल स्टाफ और हटाए गए डीजी के जरिए उत्पीड़न कराया। महाठग ने लिखा है कि अब मैं अरविंद केजरीवाल को जवाब दे रहा हूं। सुकेश ने इन बिंदुओं को उठाया है।

conman sukesh chandrashekhar new allegation on kejriwal

-सुकेश ने लिखा है कि केजरीवाल जी, आपके मुताबिक मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं। फिर आपने मुझसे 50 करोड़ की रकम क्यों ली और राज्यसभा की सीट देने की बात क्यों कही?

-केजरीवाल जी, आपने कर्नाटक और तमिलनाडु में पार्टी में शामिल करने के एवज में मुझसे 20-30 ऐसे लोग लाने के लिए क्यों कहे थे, जिनसे 500 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी AAP को मिल सकें?

-कैलाश गहलोत के असोला स्थित फार्महाउस में मैंने जब साल 2016 में 50 करोड़ दिए, तो दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित हयात होटल में मेरी ओर से दी गई पार्टी में आप क्यों शामिल हुए?

-बेंगलुरू के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव से मेरे जरिए संपर्क क्यों किया गया?

-साल 2017 में जब सत्येंद्र जैन मुझसे मिलने तिहाड़ जेल आए, तो उनके फोन पर आपने मुझसे बात क्यों की? उस फोन में एके-2 के नाम से नंबर सेव था।

-साल 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद आप लगातार क्यों पूछते रहे कि सब ठीक है या नहीं और जानकारी श्री जैन को देने के लिए कहा?

-आपने तमिलनाडु के कुछ एमएलए की श्री जैन से बात कराने के लिए लगातार क्यों उनके जरिए कहते रहे?

sukesh chandrashekhar

कुल मिलाकर अब महाठग सुकेश चंद्रशेखर के ताजा आरोपों पर केजरीवाल या आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है। केजरीवाल ने सुकेश की पहली चिट्ठी सामने आने के बाद बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो महाठग के जरिए उनको घेरने की कोशिश कर रही है।