newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: गोतस्करों को पकड़वाने पर भड़क उठे अखिलेश के विधायक, बीजेपी MLA को दे डाली धमकी; दर्ज हो गई FIR

इस मुस्लिम विधायक ने अपनी सारी हदों को पार करते हुए बीजेपी विधायक को धमकी देते हुए कहा कि गोली मारने का बदला तेरे बाप से लेकर दिखाउंगा। इतना ही नहीं, इस विधायक ने दूसरे लोगों को भी समाज में जहर में फैलाने के लिए बरगलाने का काम किया है। आइए, आपको इस पूरे मामले के बारे में तफसील से कुछ भी बताने से पहले ये वीडियो दिखाते हैं।

नई दिल्ली। यूं तो सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना बेशुमार वीडियो वायरल होती रहती है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जो जमकर सुर्खियां बटोरती है। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही वीडियो से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी का मुस्लिम विधायक जहर उलगता हुआ दिख रहा है। इस मुस्लिम विधायक ने अपनी सारी हदों को पार करते हुए बीजेपी विधायक को धमकी देते हुए कहा कि गोली मारने का बदला तेरे बाप से लेकर दिखाउंगा। इतना ही नहीं, इस विधायक ने दूसरे लोगों को भी बरगलाने का काम किया है। आइए, आपको इस पूरे मामले के बारे में तफसील से कुछ भी बताने से पहले ये वीडियो दिखाते हैं।

देखिए ये पूरा वीडियो

तो इस वीडियो में जिस शख्स को आपने जहर उगलते हुए देखा है, उसका नाम असलम चौधरी है। असलम सपा से विधायक है। असलम बीते 11 नवंबर को यूपी पुलिस द्वारा गाजियाबाद के लोनी में सात गोतस्करी को गोली मारने की वजह से भड़कता हुआ दिख रहा है। सात गोतस्करों को गोरी मारे जाने से असलम का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख  ही चुके हैं कि कैसे सपा विधायक आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। वे खुद भड़क ही रहा है, साथ ही दूसरे लोगों को भी बरगलाने का काम कर रहा है। बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा सात गोतस्करों को गोली मारने के बाद बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस की तारीफ की थी। जिस पर भी सपा विधायक का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और अपने रोष का इजहार करने के लिए इस तरह की जहरीली बयानबाजी की है। सपा विधायक ने तो बीजेपी विधायक को धमकी देते हुए कहा कि गोली मारने का बदला तेरे बाप से लेकर दिखाऊंगा। सपा विधायक ने  वहां मौजूदा लोगों को बरगलाते हुए कहा कि अब हमें अपने बेटों को खातिम बनना होगा। उनके इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि वे प्रदेश में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं। वहीं, सपा विधायक एक जगह यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि पहले वहां हमारे मुसलमान भाइयों को दुकान खोलने की भी इजाजत नहीं थी, उनका जीना मुहाल हो चुका था, लेकिन अब हालात दुरूस्त हो रहे हैं, वे अपनी रोजी रोटी कमा पा रहे हैं, लेकिन अभी तक यह साफ जाहिर नहीं हो पा रहा है कि वे किस इलाके का जिक्र कर रहे थे।

 

चुनाव की भी किया जिक्र

यहां हम आपको बताते चले कि सपा विधायक असलम चौधरी ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी की शुरूआत में जब कभी-भी चुनाव हो। हम उन्हें देख लेंगे। वहीं वहां मौजदा लोग भी सपा विधायक के समर्थन में हामी भरते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में  सपा विधायक के बयानों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए  पुलिस की तरफ से सतर्कता वश कोई उचित कदम उठाना होगा। आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ सियासी नुमाइंदे वोटों के ध्रवीकरण हेतु व समाज को विभाजित करने हेतु इस तरह की अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं। विशेषतौर पर चुनाव से पहले ऐसे बयानों की गतिशीलता बढ़ जाती है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर क्या कुछ स्थिति रूख अख्तियार करती है। वहीं, बता दें कि आगामी कुछ माह बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करवाने हेतु अपनी तमाम तैयारियों में जुट चुके हैं। बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, तो वहीं सपा, बसपा समेत कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को पाने की कोशिश में जुट चुकी है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सपा के विधायक इस तरह के जहर उगलने वाले बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, तो ऐसे में इसका आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या कुछ असर पड़ता है।

SP MLA (2)

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि सपा का जादव और मुस्लिम पंरपरगत वोट बैंक माना जाता है। ऐसी  स्थिति में शायद किसी सपा के मुस्लिम विधायक की तरफ से इस तरह का बयान सपा की रणनीति का हिस्सा हो सकती है। वैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव में ओवैसी की एंट्री के बाद से मुस्लिम वोटरों की छिटकने की आशंका बढ़ गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए सपा को अपने परंपरागत वोट के छिटकने का डर पैदा हो गई। लिहाजा सपा अपने परंपरागत वोटरों को लुभाने की भरसक कोशिश भी कर रही है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले चुनाव में इन सभी कारकों का क्या कुछ असर पड़ता है।

सपा विधायक के खिलाफ दर्ज हुई FIR 

वहीं, खबर है कि सपा विधायक के इस भड़काऊ बयान के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। विधायक धौलाना असलम चौधरी के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने के मामले में थाना मसूरी में FIR पंजीकृत की गई। बताया जा रहा सपा विधायक के बयानों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तरफ से कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि आगे विधायक के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।