newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversial Statement By MP Of Mamata: ‘राम शायद बीपीएल में हैं, ऐसे में वो उनको घर दे रहे हैं’, ममता बनर्जी की टीएमसी की सांसद शताब्दी रॉय के बिगड़े बोल!

Controversial Statement By MP Of Mamata: एक तरफ ममता बनर्जी कहती हैं कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। बावजूद इसके उनकी पार्टी की सांसद शताब्दी रॉय की तरफ से भगवान राम के बारे में इस तरह का बयान साफ करता है कि ममता भले ही कुछ दावा करें, लेकिन उनकी पार्टी टीएमसी के नेताओं पर धार्मिक मामलों पर ऊल-जुलूल बयान देने से कोई रोक नहीं है।

कोलकाता। ‘बीजेपी राम को घर ला रही है…उनके पास बहुत ताकत है…राम शायद बीपीएल में हैं…जैसे हम बीपीएल कार्ड पर लोगों को घर दे रहे हैं, वे राम को भी घर दे रहे हैं…यदि ऐसी बात है तो राम के पुत्र लव-कुश को एक मकान देना श्रेयस्कर होगा…’। ऊल-जुलूल और बिगड़े बोल वाला ये बयान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद और बांग्ला फिल्मों की एक्टर शताब्दी रॉय ने दिया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शताब्दी रॉय का ये बयान अब बंगाल में सियासत को और गरमा सकता है और बीजेपी को एक बार फिर ममता बनर्जी और टीएमसी पर हमला बोलने का मौका मिल सकता है।

खास बात ये है कि एक तरफ ममता बनर्जी कहती हैं कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। बावजूद इसके उनकी पार्टी की सांसद शताब्दी रॉय की तरफ से भगवान राम के बारे में इस तरह का बयान साफ करता है कि ममता भले ही कुछ दावा करें, लेकिन उनकी पार्टी टीएमसी के नेताओं पर धार्मिक मामलों पर ऊल-जुलूल बयान देने से कोई रोक नहीं है। शताब्दी रॉय से पहले टीएमसी की निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा भी मां काली को लेकर अपने बयान की वजह से चर्चा में रही थीं। महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मां काली शराब पीती हैं और मांस खाती हैं। इसकी वजह से भी महुआ और ममता बनर्जी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

ममता की पार्टी टीएमसी की निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा ने भी मां काली के बारे में विवादित बयान दिया था।

ममता बनर्जी पहले ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बयान दे चुकी हैं। उन्होंने इसे बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया था। ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और जीते जी धर्मों को मानने वालों के बीच लड़ाई करवाने वालों से लड़ती रहेंगी। अब देखना ये है कि भगवान राम के बारे में उनकी सांसद शताब्दी रॉय ने जिस तरह ऊल-जुलूल बयान दिया है, उस पर ममता कोई कार्रवाई करती हैं या उसी तरह चुप रहती हैं, जैसा कि मां काली के बारे में महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर उन्होंने चुप्पी साध ली थी।