नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। रैन बसेरे में धर्मांतरण का दवाब डालने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद कलीम के एक शख्स को अरेस्ट किया है। मोहम्मद कलीम पर आरोप है कि उसने चांदनी महल थाने के इलाके के तर्कमान गेट पर बने रैन बसेरे के केयर टेकर संदीप सागर पर मुस्लिम अपनाने का दबाव बनाया है। इतना ही नहीं कलीम उसे सरकारी नौकरी और पैसे का लालच भी देता था। कलीम यूट्यूब पर संदीप को धार्मिक वीडियो दिखाकर हिंदू धर्म के बहिष्कार की बात भी करता था।वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि, मोहम्मद कलीम यूट्यूब पर जाकिर नाइक का वीडियो दिखाता था और धर्म बदलने को कहता था। न ही तो कन्हैया की तरह तुम्हारा सिर कलम कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का मामले का उजागर हुआ था। जिसमें एक युवक का ब्रैनवॉश करके धर्मांतरण करवाया।
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, केजरीवासल सरकार के एक नए खेल दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दिल्ली के पैन बसेरे में हिंदू लोगों का धर्मांतरण कर उन्हें मुस्लमान बनाने की साजिश की जा रही है। उसका मुकदमा आज दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है। हैरानी की बात है कि केजरीवाल के मंत्री हिंदू देवी-देवताओं की अपमान करते है अब वो धर्मांतरण पर उतर आई है। आज जो जानकारी मिली है कलीम नाम के आदमी ने संजीव का धर्मांतरण करके अब्बास बनाने की कोशिश की। जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो पता चला और भी कई लोगों पर इस तरह का दबाव बनाया जा रहा था। आखिर इसके पीछे कौन है? रैन बसेरे दिल्ली सरकार का है।
BREAKING NEWS | दिल्ली रैन बसेरे में धर्मांतरण का आरोप, आरोपी मोहम्मद कलीम अरेस्ट किया गया@vikasbha @vivekstake @varunjainNEWS https://t.co/smwhXUROiK#Delhi #DelhiNews #ReligiousCoversion pic.twitter.com/8m8mnlitsB
— ABP News (@ABPNews) June 11, 2023
आगे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो सरकार खुद हिंदू धर्म विरोधी आचरण करती हो। लव जिहाद बचाने का काम करती हो। ऐसी सरकार से क्या उम्मीद कर सकते है। दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है हम मांग करते है मोहम्मद कलीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उसके पीछे कौन लोग है इसकी भी जांच की जाना चाहिए।
दिल्ली पुलिस द्वारा एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें तुर्कमान गेट में दिल्ली सरकार के रेन बसेरे में कार्यरत संदीप सागर नाम के एक केयर टेकर ने बताया कि उस रेन बसेरे में नियमित आने वाले मोहम्मद कलीम ने रेन बसेरे में रहने वाले संजीव कुमार का धर्मांतरण करवाया- श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/uwpYkECGFG
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 10, 2023