newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निर्भया के गुनहगारों की फांसी से पहले अंतिम इच्छा जानकर आप हो जाएंगे हैरान

अदालत के फैसले और राष्ट्रपति के द्वारा दया याचिका खारिज होने के बाद से निर्भया गैंगरेप केस के चारों गुनहगारों की फांसी की तैयारी शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। अदालत के फैसले और राष्ट्रपति के द्वारा दया याचिका खारिज होने के बाद से निर्भया गैंगरेप केस के चारों गुनहगारों की फांसी की तैयारी शुरू हो गई है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने गुनहगारों को नोटिस जारी करके उनकी अंतिम इच्छा के बारे में भी पूछा है। जेल प्रशासन ने गुनहगारों से कई सवाल भी पूछे हैं। लेकिन गुनहगारों ने इन सारे सवालों के जवाब जिस तरह से दिए हैं वह जानकर आप भी चौंक जाएंगे।Nirbhaya Case

दरअसल जेल मैन्युअल के मुताबिक, सजा-ए-मौत की सजा पाए कैदियों से फांसी से पहले उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा जाता है और उनकी इच्छा को पूरा कराया जाता है।22 जनवरी को फांसीNirbhayaNirbhaya Case Culpritsअक्षयडेथ वारंटनिर्भयापटियाला हाउस कोर्टपवनमुकेशविनय

निर्भया के गुनहगारों से जेल प्रशासन ने पूछा कि 1 फरवरी को तय उनकी फांसी से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं?Akshay Pil Nirbhaya

दूसरा सवाल पूछा गया कि उनके नाम अगर कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में जमा कोई रकम है तो उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं? या किसी को नॉमिनी बनाना यानी किसी को वारिस बनाना या नामजद करना चाहते हैं? कोई वसीयत करना चाहते हैं? कोई धार्मिक या मनपसंद किताब पढ़ना चाहते हैं?tihar jail

इन सारे सवालों के जवाब में सभी गुनहगार पूरी तरह से चुप्पी साधे नजर आए। उन्होंने जेल प्रशासन की तरफ से पूछे गए किसी भी सवाल पर अपना जवाब नहीं दिया जो काफी हैरान करनेवाला है।