CoronaVirus: दिल्ली में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लग रहा खत्म हो रहा है महामारी का प्रकोप

CoronaVirus: सत्येंद्र जैन इस बात को भूल गए हैं कि पिछले साल इसी मार्च के महीने में देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था और तब कोरोना के प्रसार ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी। दिल्ली में भी हालत बेहद खराब हो गए थे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था।

Avatar Written by: March 7, 2021 2:10 pm

नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल समेत  देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,711 नए मामले (New Corona Case) सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,12,10,799 हो गई है। वहीं 100 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,57,756 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,84,523 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,08,68,520 है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की ताज़ा स्थिति और मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है।

Coronavirus

सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल किसी तरह के पैनिक की ज़रूरत नहीं है। हालांकि कोरोना की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कोरोना का पैंडेमिक फेज़ खत्म हो रहा है, लेकिन हम एंडेमिक फेज में जा रहे हैं।

satyendra jain

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पैंडेमिक फेज़ का मतलब होता है बीमारी का बहुत तेज़ी से बढ़ना जिसे महामारी कहते हैं। लेकिन एंडेमिक फेज़ का मतलब है बीमारी का बने रहना, जैसे स्वाइन फ्लू आया था जिस समय शुरू हुआ था तेज़ी से आया था लेकिन उसके बाद हर साल कुछ केस आते हैं। अभी ऐसा लगता नहीं है कि कोरोना एकदम से खत्म होने वाला है, कुछ केस आते रहेंगे और मुझे लगता है इसके साथ ही हमें जीना सीखना होगा।


लेकिन सत्येंद्र जैन इस बात को भूल गए हैं कि पिछले साल इसी मार्च के महीने में देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था और तब कोरोना के प्रसार ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी। दिल्ली में भी हालत बेहद खराब हो गए थे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में नजर आई थी। इसके बाद दिल्ली ने दो बार और कोरोना का लहर बढ़ते देखा। तब भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा लेकिन इस बार जब एक बार फिर पूरे देश के साथ दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को लग रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। इसे काबू  में किया जा सकता है। उनके अनुसार स्थिति काबू में हैं। जबकि शनिवार के दिन दिल्ली में तीन महीने बाद 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। जो लोगों के बीच खौफ पैदा करने के लिए काफी है।

AMIT SHAH, Arvind Kejriwal, Satyendra Jain & DR HARSHVARDHAN

कोरोना के शुरुआती दौर में भी जब इतने मामले दिल्ली में आ रहे थे तो कुछ इसी तरह का बयान आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से दी जा रही थी। इसके बाद स्थिति को काबू में बताया जाता रहा और फिर धीरे-धीरे केंद्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हालत बेकाबू हो गए थे।

delhi corona

सत्येंद्र जैन की तरफ से इस कोरोना काल में बढ़ते कोरोना प्रसार के बीच इस तरह के बयान का मतलब समझना जरूरी है। उनके हिसाब से पूरी दिल्ली में कोरोना से हालत खराब नहीं हो रहे हैं बल्कि कुछ स्थानीय स्तर पर इसका प्रसार हो रहा है। लेकिन सत्येंद्र जैन को यह याद नहीं है कोरोना का ऐसा ही प्रसार अचानक से दिल्ली में हुआ था और फिर हालत बेकाबू हो गए थे। लेकिन कोरोना काल में कामों का श्रेय लेने की आप को इतनी आदत पड़ गई है कि उनको यह लगने लगा है कि इस महामारी का प्रसार अब दिल्ली में कम हो गया है।