newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: अक्टूबर में तीसरी लहर का खतरा, कोरोना पर PMO को गृह मंत्रालय ने दी रिपोर्ट

Corona Virus: इस बीच देश में तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कोरोना के उच्चतम स्तर(पीक) पर होने को लेकर गृह मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रिपोर्ट दी गई है।

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 25,072 नए मामले सामने आए हैं जो कि 160 दिनों में सामने आए मामलों में सबसे कम हैं। इस बीच देश में तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कोरोना के उच्चतम स्तर(पीक) पर होने को लेकर गृह मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रिपोर्ट दी गई है। इस हालिया रिपोर्ट में अक्टूबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर के उच्चतम स्तर पर होने को लेकर चेतावनी दी गई है साथ ही केंद्र को सतर्क रहने के लिए चेताया भी गया है।

तीसरी लहर से आईआईटी कानपुर का इनकार

इससे पहले कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ये दावा किया था कि ये लहर न के बराबर रहेगी। अग्रवाल ने तीसरी लहर के कमजोर होने के पीछे बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होना बताया था। अग्रवाल ने महामारी को लेकर नई स्टडी गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर जारी की थी। जिसके मुताबिक, कोरोना का कहर लगातार कम होगा


देश में कोरोना का ताजा आंकड़ा

भारत ने सोमवार को देश भर में 24 घंटों में कुल 25,072 मामलों के साथ ताजा कोविड मामलों में भारी गिरावट दर्ज की। इस दौरान महामारी से 389 लोगों की मौत हो गई, जिससे यह संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई। ये आंकड़े कोविड बुलेटिन में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए हैं।