newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, नाइट कर्फ्यू का हो गया ऐलान

Delhi: दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 79 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से कुछ मरीज ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है।

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना वायरस के बीच लगातार ओमिक्रोन का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। पाबंदियों का दौर एक बार फिर वापस आ रहा है। देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लागी कर दिया गया है। इस बीच अब राजधानी दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए जबकि एक रोगी की मौत हुई। बात कागर संक्रमण की करें तो दिल्ली में संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत रही। बढ़ते कोरोना केस के बीच ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

corona virus

दरअसल दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं ऐसे में अब दिल्ली की उस स्थिति में पहुंच चुकी है। जहां अब एक्शन लेना जरूरी हो गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के बनाए ग्रेप नियम के अनुसार येलो स्थिति में आने पर रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाना चाहिए। इसी पर अमल करते हुए दिल्ली सरकार ने अब नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ एसेंशियल वर्कर्स को ही घर से निकलने की अनुमति होगी। इसके अलावा हेल्थ से जुड़े इमरजेंसी केस में भी लोग आ जा सकेंगे। दरअसल दिल्ली में लगातार बाजारों इमं जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही थी। पिछले दिनों सरोजनी नगर का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई हैरान था। यहां आपको बता दें कि सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं बल्कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की सरकारें पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुके हैं।

दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 79 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से कुछ मरीज ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है। वहीं, राजधानी में वर्तमान में 1103 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 583 होम आइसोलेशन में हैं।