newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के संकटकाल के बीच शिवराज सिंह चौहान की दरियादिली, पेंशनरों के खाते में डाले 562 करोड़

शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के पेंशनरों के खाते में दो माह की रकम ट्रांसफर कर दी है। ये रकम राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के मद में की गई है।

नई दिल्ली। कोरोना के संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दरियादिली की मिसाल कायम की है। शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के पेंशनरों के खाते में दो माह की रकम ट्रांसफर कर दी है। ये रकम राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के मद में की गई है।

BJP leader Shivraj Singh Chouhan

शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इससे बड़ी संख्या में पेंशनरों को फायदा हुआ। कुल 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स इससे लाभान्वित हुए। लॉक डाउन के बीच मजबूर पेंशनरों के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है।

shivraj

मुख्यमंत्री ने कुल राशि 562 करोड़ में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के मद में ये रकम दी।

Shivraj Singh Chouhan

उन्होंने इसके साथ ही मानसिक निशक्तजनों को भी आर्थिक सहायता दी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की।