newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: क्रिकेट टीम का नाम रखा ‘तालिबान’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल तो आयोजकों ने मांगी माफी

Rajasthan: जैसलमेर जिले के भनियाना गांव में युवकों के एक समूह ने ‘तालिबान’ नामक अपनी टीम के साथ एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। वहीं सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद आयोजकों को माफी मांगते हुए इस टीम को टूर्नामेंट से तुरंत हटा दिया है। बता दें कि हर साल यह अलादीन खां स्मृति क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के सभी गांवों की टीमें भाग लेती हैं।

नई दिल्ली। आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर बंदूक के दम पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अफगानिस्तान में हर तरफ खौफ का माहौल है लोग अपनी जान बचाने के लिए घर-बार छोड़ने को मजबूर है। ऐसे हालातों में ज्यादातर लोग जहां तालिबान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर तालिबान की तारीफ में जमकर करने में लगे हैं। इसी बीच राजस्थान के जैसलमेर से भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक ग्रुप ने अपनी क्रिकेट टीम का नाम ‘तालिबान’ रख दिया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। ये मामला जैसलमेर जिले के जेसूराना गांव का है।

Jaisalmer Taliban

जैसलमेर जिले के भनियाना गांव में युवकों के एक समूह ने ‘तालिबान’ नामक अपनी टीम के साथ एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। वहीं सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद आयोजकों को माफी मांगते हुए इस टीम को टूर्नामेंट से तुरंत हटा दिया है। बता दें कि हर साल यह अलादीन खां स्मृति क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के सभी गांवों की टीमें भाग लेती हैं।

वहीं इस पूरे मामले में टूर्नामेंट के आयोजक इस्माइल खान ने बताया कि, “तालिबान नाम की टीम को गलती से शामिल कर लिया गया था। इसे अब टूर्नामेंट से हटा दिया गया है।” इस पूरे घटनाक्रम पर खेद है और हम सबसे माफी चाहते हैं।