newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए तोहफे को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

Uttar Pradesh: प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा राममोहन ने बताया कि कोविड का पालन कराते हुए लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है। अभी 154 पशु पक्षियों की आमद यहां हो चुकी है। बच्चों के लिए 25 और बड़ों के लिए 50 रुपए का टिकट है। मंगलवार को करीब 10 हजार लोगों ने चिड़िया घर की सैर की।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होली की पूर्व संध्या पर चिड़िया घर का तोहफा पूर्वांचल के लोगों को खूब रास आ रहा है। महज दो दिन में करीब 15 हजार लोगों ने चिड़िया घर की सैर की है। तीन दिन पूर्व अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान को लेकर सीएम योगी की कही गई बात “पर्यटन से जुड़ा है, रोजगार का रिश्ता” अब जमीन पर उतरता दिख रहा है। सीएम योगी ने 27 मार्च को पूर्वांचल के एक मात्र अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का लोकार्पण किया था। चिड़िया घर में पहले दिन 28 अप्रैल को 4,875 लोगों ने जीव जंतुओं को देखकर आनन्द उठाया था। अगले दिन यानी सोमवार को चिड़िया घर बंद रहा। मंगलवार सुबह से ही देवरिया बाईपास का नजारा हर दिन से अलग था। दोपहिया, चार पहिया और ऑटो से लोगों का चिड़िया घर की तरफ आना जारी रहा। लोगों के चेहरे पर चिड़िया घर पहुंचने की ललक साफ दिख रही थी।

Yogi adityanath

प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा राममोहन ने बताया कि कोविड का पालन कराते हुए लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है। अभी 154 पशु पक्षियों की आमद यहां हो चुकी है। बच्चों के लिए 25 और बड़ों के लिए 50 रुपए का टिकट है। मंगलवार को करीब 10 हजार लोगों ने चिड़िया घर की सैर की।

Yogi Adityanath

महानगर के बसन्तपुर निवासी रामशंकर पूरे परिवार के साथ थे, चिड़ियाघर से निकलने के बाद उनके चेहरे पर सन्तुष्टि के भाव थे। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक से चिड़िया घर के बारे में सुनते आ रहे थे। आज यहां आकर शानदार अनुभव मिला। बच्चे दरियाई घोड़े और बब्बर शेर को देख कर डरे, तो हिरन और अन्य जीव जंतुओं को देख कर प्रसन्न हुए। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी का जितना आभार व्यक्त करें, वह कम है। कुछ इसी तरह का अनुभव नखास के असलम मजीद खां, रायगंज के राकेश और तारामंडल निवासी अतुल तिवारी का भी रहा।

Yogi Adityanath Black Rice

चिड़िया घर के बाहर चाट से लेकर आइसक्रीम तक की दुकानें लग चुकी हैं। चिड़िया घर से बाहर आने वालों की अधिकतर भीड़ इन दुकानों पर दिखी। नए ठिकाने के साथ हो रहे व्यवसाय से वह काफी प्रसन्नचित्त नजर आए। कल तक जो बड़े दुकानदार ग्राहक के लिए तरसते थे, आज उनकी दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहीं।