newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus : पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद बेटे उमर भी आए कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

Omar Abdullah Corona Positive: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उमर अब्दुल्‍ला ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उमर अब्दुल्‍ला ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला के पिता और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्‍यक्ष फारुख अब्दुल्‍ला भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।

उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, पिछले एक साल से मैंने इस वायरस से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार मुझे कोरोना हो ही गया। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं और मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर वह घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं और लगातार ऑक्सीजन के स्तर और अन्य जरूरी चीज़ों की निगरानी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्होंने श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में कोरोना की पहली डोज ली थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज मैंने कोरोना की पहली डोज ली। प्रक्रिया बेहद अच्छी तरीके से पूरी हुई जिसमें मुझे बिल्कुल भी दर्द नहीं हुआ।”