newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Cabinet reshuffle: ममता बनर्जी ने कैबिनेट में किया फेरबदल, बाबुल सुप्रियो समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

West Bengal Cabinet reshuffle: सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती (Snehasis Chakraborty), पार्थ भौमिक (Partha Bhowmick), उदयन गुहा (Udayan Guha), प्रदीप मजूमदार (Pradip Mazumder), ताजमुल हुसैन (Tajmul Hossai) और सत्यजीत बर्मन ( Satyajit Barman) को कैबिनेट के तौर पर शपथ दिलाई है। इसके अलावा बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी को राज्यपाल ने राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। बुधवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल बदल किया है। ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में 9 नए मंत्रियों को शामिल किया है। बीते दिनों टीएमसी प्रमुख ने इसकी जानकारी दी थी। सीएम ममता ने ये भी कहा था कि, कई सारे ऐसे पद है जिनको वो संभालने में असमर्थ है। जिसके बाद नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल करने की बात कही जा रही थी। बता दें कि मंत्रिमंडल में पार्थ चटर्जी को हटाए जाने के बाद और टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद ऐसे कई मंत्री पद खाली पड़े हुए थे। ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में जिन्हें शामिल किया है। उनमें भाजपा का साथ छोड़कर टीएमसी का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) समेत 9 नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान दिया है।

Mamata Banerjee

सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती (Snehasis Chakraborty), पार्थ भौमिक (Partha Bhowmick), उदयन गुहा (Udayan Guha), प्रदीप मजूमदार (Pradip Mazumder), ताजमुल हुसैन (Tajmul Hossai) और सत्यजीत बर्मन ( Satyajit Barman) को कैबिनेट के तौर पर शपथ दिलाई है। इसके अलावा बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी को राज्यपाल ने राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई है।

खास बात ये है कि ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल ऐसे समय में किया है, जब शिक्षक भर्ती घोटाले में उनके करीबी पार्थ चटर्जी का ईडी ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद बंगाल की ममता सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी। ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी से सभी मंत्रालय छिन लिए थे।