
नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे। रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बीएसपी सांसद को उग्रवादी और आतंकवादी कह दिया था। उनके इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। विपक्ष दलों के कई नेताओं ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी बीच अब दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। बसपा सांसद ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी को लिखी तीन पेज की चिट्ठी भी शेयर की है। दानिश अली ने लिखा, दुनिया देख रही है…. आप इस बार भी ख़ामोश हैं!
दानिश अली ने अपनी चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया है कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रधानमंत्री को इस मामले में चुप्पी तोड़नी चाहिए। इसके अलावा बीएसपी सांसद ने इस चिट्ठी में अपनी जान का खतरा भी बताया है। पीएम मोदी से उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की है।
दुनिया देख रही है…. आप इस बार भी ख़ामोश हैं!
Today, I wrote a letter to Hon’ble Prime Minister and the leader of #LokSabha Shri @narendramodi ji, requesting him to uphold and protect the parliamentary decorum, break his silence, as the world is watching India more closely. pic.twitter.com/0t4I4fggJG— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 29, 2023
दानिश अली ने कहा, वो हमारे देश के प्रधानमंत्री है वो हमारे सदन के नेता है इसलिए हम उनसे ये अपील कर रहे है कि देश में इस तरह की घटनाएं न घटे। आने वाले वक्त में कोई सांसद किसी भी पक्ष का हो, इस तरह की हेट स्पीच संसद के अंदर ना करे। ऐसा कोई सजा, ऐसी कोई मिसाल कायम करनी चाहिए।
VIDEO | BSP MP Danish Ali at a press conference after writing a letter to PM Modi calling for punishment to BJP MP Ramesh Bidhuri for making derogatory remarks in Lok Sabha. pic.twitter.com/o0EswestCB
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023
जानिए क्या है माजरा-
दरअसल संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की कामयाबी पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि चंद्रयान की कामयाबी का श्रेय पीएम मोदी नहीं ले रहे है। इस दौरान जब सदन में दानिश अली बोलते है तो वो भड़क जाते है। रमेश बिधड़ी कहते है ओ उग्रवादी, आतंकवादी। बीच में कभी बोलने नहीं दूंगा। इसके बाद लोकसभा में जमकर बवाल मच गया था।
आज भाजपा के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने श्री रमेश बिदूरी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की माँग की थी। pic.twitter.com/s5u0Ptb0Ou
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 23, 2023
हालांकि भारी बवाल के बीच खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के बयान पर माफी भी मांगी थी। इसके बाद भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी थमाया था। भाजपा सांसद बिधूड़ी के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने निंदा जताई थी। कई नेता दानिश अली के सपोर्ट में खड़े हो गए। इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अचानक दानिश अली से मिलने उनके घर भी पहुंच गए थे।
Despite the abuses and extreme provocation, I didn’t utter a single word that could harm the sanctity of the temple of democracy. Even I didn’t repeat what Mr @rameshbidhuri said about me and my community. Inspite of it @BJP4India is trying it’s best to create a false narrative. pic.twitter.com/yApQ6w1vJR
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 26, 2023