newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Danish Ali letter to PM Modi: रमेश बिधूड़ी के विवादित बोले पर दानिश अली ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- दुनिया देख रही है..

Danish Ali letter to PM Modi: दरअसल संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की कामयाबी पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि चंद्रयान की कामयाबी का श्रेय पीएम मोदी नहीं ले रहे है। इस दौरान जब सदन में दानिश अली बोलते है तो वो भड़क जाते है।

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली को  अपशब्द कहे थे। रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बीएसपी सांसद को उग्रवादी और आतंकवादी कह दिया था। उनके इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। विपक्ष दलों के कई नेताओं ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी बीच अब दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। बसपा सांसद ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी को लिखी तीन पेज की चिट्ठी भी शेयर की है। दानिश अली ने लिखा, दुनिया देख रही है…. आप इस बार भी ख़ामोश हैं!

ramesh bidhuri and danish ali

दानिश अली ने अपनी चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया है कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रधानमंत्री को इस मामले में चुप्पी तोड़नी चाहिए। इसके अलावा बीएसपी सांसद ने इस चिट्ठी में अपनी जान का खतरा भी बताया है। पीएम मोदी से उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की है।

दानिश अली ने कहा, वो हमारे देश के प्रधानमंत्री है वो हमारे सदन के नेता है इसलिए हम उनसे ये अपील कर रहे है कि देश में इस तरह की घटनाएं न घटे। आने वाले वक्त में कोई सांसद किसी भी पक्ष का हो, इस तरह की हेट स्पीच संसद के अंदर ना करे। ऐसा कोई सजा, ऐसी कोई मिसाल कायम करनी चाहिए।

जानिए क्या है माजरा-

दरअसल संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की कामयाबी पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि चंद्रयान की कामयाबी का श्रेय पीएम मोदी नहीं ले रहे है। इस दौरान जब सदन में दानिश अली बोलते है तो वो भड़क जाते है। रमेश बिधड़ी कहते है ओ उग्रवादी, आतंकवादी। बीच में कभी बोलने नहीं दूंगा। इसके बाद लोकसभा में जमकर बवाल मच गया था।

हालांकि भारी बवाल के बीच खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के बयान पर माफी भी मांगी थी। इसके बाद भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी थमाया था। भाजपा सांसद बिधूड़ी के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने निंदा जताई थी। कई नेता दानिश अली के सपोर्ट में खड़े हो गए। इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अचानक दानिश अली से मिलने उनके घर भी पहुंच गए थे।