newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: कोविड संक्रमितों के लिए एक अच्छी खबर, अब सरकार ने DRDO की तैयार इस दवा को दी आपात इस्तेमाल की मंजूरी

Coronavirus: दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए एक दवाई के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 4,01,078 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 4,187 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को एक अच्छी खबर आई है।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए एक दवाई के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इस दवा का नाम 2-deoxy-D-glucose (2-DG) है, जिसकी मैनुफैक्चरिंग की जिम्मेदार हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज को दी गई है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) ने बनाया है।

खास बात ये है कि इस दवा के उपयोग से कोविड संक्रमित मरीजों में गंभीर लक्षणों के बाद भी शीघ्रता से सुधार देखने को मिला। साथ ही कई मरीजों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह दवा पाउडर के रूप में उपलब्ध होगी जिसे पानी में घोलकर लिया जा सकेगा।