newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: आज होगी DDMA की बैठक, कोरोना के हालात को देखते हुए लिए जा सकते हैं और कड़े फैसले

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना को दूसरी बार हरा चुके हैं। केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि वो ठीक होकर काम पर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा था कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा सरकार नहीं रख रही। लेफ्टिनेंट गवर्नर और वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या ने हाहाकार मचा रखा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ओमिक्रॉन पूरे शहर में फैल गया है। दिल्ली सरकार ने पहले ही वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। फिर भी कोरोना के केस हर रोज बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई और पाबंदियां शहर के लोगों पर लगाने के बारे में फैसला हो सकता है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 23 फीसदी को पार कर चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स प्लान के तहत यलो अलर्ट को बढ़ाकर अंबर, ऑरेंज या रेड करने की दिशा में डीडीएमए कदम बढ़ा सकता है।

delhi police coronavirus

कोरोना के केस बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन यानी बसों और मेट्रो में 50 फीसदी लोगों को ही यात्रा करने की मंजूरी दी थी। बाद में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस वजह से बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ लग रही है और इससे कोरोना के और फैलने के चांस हैं। उन्होंने कहा था कि अब मेट्रो और बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। यानी अब बसों और मेट्रो में हर सीट पर यात्रियों को बैठने की मंजूरी मिल चुकी है। खड़े होकर यात्रा करने पर रोक अभी जारी है।

इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना को दूसरी बार हरा चुके हैं। केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि वो ठीक होकर काम पर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा था कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा सरकार नहीं रख रही। लेफ्टिनेंट गवर्नर और वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग दे रही है। उन्होंने ये दावा भी किया था कि पिछले साल मई में 20000 बेड मरीजों से भर गए थे, लेकिन इस बार अब तक 1500 मरीज ही अस्पतालों में दाखिल कराए गए हैं।