newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज

Corona Vaccine: एक मार्च को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

नई दिल्ली। देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है। इसकी शुरुआत होने के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, बिहार सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। वहीं मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। बता दें कि मंगलवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union health minister Harsh Vardhan) ने भी अपनी पत्नी के साथ कोरोना के टीके की पहली खुराक ली। उन्होंने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीटूट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। बता दें हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने वैक्सीन की कीमत भी अदा की है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपये देकर इस वैक्सीन लगवाया है।

harshvardhan

वहीं 1 मार्च को जब पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज ली तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं!

PM MODI

बता दें कि एक मार्च को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा रही है।