newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मां का आशीर्वाद लेकर मनोज तिवारी ने डाला वोट, कहा- 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। आम आदमी से लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने मत का इस्तेमाल करते हुए वोट डाल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी वोट डाला और इस बात का दावा किया कि दिल्ली में भाजपा 50 सीटों पर जीत …

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। आम आदमी से लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने मत का इस्तेमाल करते हुए वोट डाल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी वोट डाला और इस बात का दावा किया कि दिल्ली में भाजपा 50 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

आपको बता दें, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वोट डालने से पहले मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह हिंसा, नफरत और झूठ के तिलस्म को काटने वाला चुनाव है। पहली बार दिल्ली के झुग्गियों को अपना मकान देने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते वो चुनाव हो रहा है, जिसके विजय का इंतजार हम पिछले 21 साल से कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। हम 50 से ज्यादा सीटें जीतकर दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी।’

इसके साथ ही मनोज तिवारी ने मतदान के दौरान शाहीन बाग का मुद्दा उठाया और ‘आप’ को घेरने की कोशिश की। तिवारी ने कहा कि ‘शाहीन बाग ने आम आदमी पार्टी को बेनकाब कर दिया है, यह पार्टी देश तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ है। इस चुनाव मे जनता उसे सबक सिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों को साथ है जिनसे जनता परेशान है।’

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। पीएम मोदी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, गृह मंत्री अमित शाह आदि ने दिल्ली के लोगों से वोट देने की अपील की है। राष्ट्रीय राजधानी में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है।