newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Corona Update: राजधानी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 300 नए केस, 2 की मौत

Delhi Corona Update: वहीं राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 806 है। परेशान करने वाली बात ये है बीते साल सितंबर माह के बाद पहली मर्तबा है जब दिल्ली में कोविड-19 के 300 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि चिंता करने वाली बात है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोविड केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2100 से ज्यादा केस दर्ज किए गए है, जबकि इसी अवधि में 7 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना रफ्तार पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 300 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2 लोगों ने जान गवाई है। बीते 24 घंटे में 163 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे है। पॉजिटिविटी दर 14% के करीब पहुंच गया है।

वहीं राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 806 है। परेशान करने वाली बात ये है बीते साल सितंबर माह के बाद पहली मर्तबा है जब दिल्ली में कोविड-19 के 300 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि चिंता करने वाली बात है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2009361 को पार कर गया है जबकि राजधानी में कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 26 हजार 526 पहुंच गई है।