newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: हल्की बारिश के बाद भी बिगड़ रही दिल्ली की हवा, AQI पहुंचा 350 के पास

Delhi: हालांकि कुछ इलाकों में हुई बारिश की वजह से मौसम साफ हुआ था और राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ।शनिवार रात और रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली। दिल्ली में दिवाली से पहले से ही पराली और पटाखों की वजह से हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। हालांकि दो दिन पहले हुए बारिश ने मौसम और हवा को साफ कर दिया था लेकिन आज भी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह की वायु गुणवत्ता बेहद खराब देखी गई।

फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 07.00 बजे आनंद विहार में AQI 340 दर्ज किया गया। जबकि अशोक विहार AQI में 315 और ITO दिल्ली में  AQI 307, जहांगीरपुरी में AQI-332 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बीते काफी हफ्तों से ही दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में आ रही है। जिससे दिल्लीवालों को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। लोगों को गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

हल्की बारिश ने मौसम किया था साफ

हालांकि कुछ इलाकों में हुई बारिश की वजह से मौसम साफ हुआ था और राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ।शनिवार रात और रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली।इसके इतर दिल्ली सरकार भी लगातार वायु गुणवत्ता को सुधारने का काम कर रही है। लगातार हवा में पानी का छिड़काव किया जा रहा है और सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का भी प्लान किया था। गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में अपने कई मापन पैमाने होते हैं, जिससे वायु की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है. जैसे  0 से 100 तक के बीच वायु को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक के बीच ठीक-ठाक, , 200 से 300 तक ‘खराब’,  300 से 400 तक ‘बहुत ज्यादा खराब और इससे ऊपर बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।