Corona Vaccine: केंद्र ने दी जानकारी, बताई कोरोना वैक्सीन की खरीद, ऑर्डर, सप्लाई और पेमेंट की पूरी डिटेल्स

Corona Vaccine: सरकार द्वारा साझा की गई डिटेल्स के अनुसार, केंद्र ने SII को कोविशील्ड वैक्सीन की 26.60 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। इन 26.60 करोड़ खुराक में से, 14.344 करोड़ खुराक की आपूर्ति की गई है और इसकी कीमत 2353.09 करोड़ रुपए है।

Avatar Written by: May 6, 2021 8:10 pm
Covaxin and covishield

नई दिल्ली। केंद्र ने गुरुवार को कोविड-19 की वैक्सीन खरीद से जुड़ी जानकारी साझा की है। वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने डेटा साझा किया है जिसमें सरकार द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक को दिए गए टीके के ऑर्डर, आपूर्ति, बिल और भुगतान जैसी जानकारी शामिल है। सरकार द्वारा साझा की गई डिटेल्स के अनुसार, केंद्र ने SII को कोविशील्ड वैक्सीन की 26.60 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है।

Anurag Thakur

इन 26.60 करोड़ खुराक में से, 14.344 करोड़ खुराक की आपूर्ति की गई है और इसकी कीमत 2353.09 करोड़ रुपए है। हालांकि, केंद्र द्वारा भुगतान की गई कुल राशि 3639.67 करोड़ है, जिसमें अतिरिक्त 11 करोड़ खुराक का भुगतान भी शामिल है। ये अतिरिक्त खुराक मई, जून, जुलाई 2021 में डिलीवर की जाएंगी।


इस बीच, केंद्र ने भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 8.00 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। इन 8.00 करोड़ वैक्सीन खुराक में से, 1.8813 करोड़ खुराक की आपूर्ति की गई है और इसकी कीमत 342.28 करोड़ रुपए है। हालांकि, सरकार द्वारा भुगतान की गई कुल राशि 1104.78 करोड़ रुपये है क्योंकि इसमें अतिरिक्त 5 करोड़ खुराक की लागत भी शामिल है, जिसे मई, जून, जुलाई 2021 में डिलीवर किया जाएगा।


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, केंद्र कोविशील्ड वैक्सीन को 150 रुपए प्रति खुराक पर खरीद सकता है। राज्य सरकार के लिए कोविशील्ड की कीमत 300 रुपये है जबकि निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये है। इस बीच, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के लिए, सरकार टीका 150 रुपए प्रति खुराक पर खरीद सकती है। राज्य सरकार के लिए इसकी कीमत 400 रुपये जबकि निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये है।

Latest