newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली: ITO इलाके की एक इमारत में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Fire) में शुक्रवार सुबह आईटीओ (ITO) इलाके की एक इमारत में आग लग गई। सूचना की जानकारी मिलते ही दमकल की लगभग 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Fire) में शुक्रवार सुबह आईटीओ (ITO) इलाके की एक इमारत में आग लग गई। सूचना की जानकारी मिलते ही दमकल की लगभग 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

delhi fire

दमकल विभाग के अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि सुबह 8ः30 बजे फायर कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि एक ऑफिस में दूसरी मंजिल पर आग लगी है। हमने 45 मिनट में आग को काबू कर लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आईटीओ में इंजीनियर भवन की छत पर फंसे एक सुरक्षा गार्ड को दमकल विभाग के अधिकारियों ने बचाया। आग बुझाने का काम जारी है। सुरक्षा गार्ड ने बताया, “मैं दमकल की टीम को रास्ता दिखाने गया था। धुंआ काफी हो गया था इसलिए मैं छत का दरवाजा खोलने गया, जिसके बाद मैं वहां फंस गया था।”

delhi fire3

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कर्नाटक में भी गुरुवार रात में शिमोगा में धमाका हुआ जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गवाई।