newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oxygen Crisis: दिल्ली सरकार की मांग Oxygen Express की, रेलवे ने दिया जवाब ट्रक तैयार रखिए

Oxygen Crisis: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मांग की। इसके बाद केजरीवाल सरकार को भारतीय रेलवे की तरफ से जवाब मिला तैयार रहिए और अपने ट्रक तैयार रखिए। हम जल्द आपको ऑक्सीजन दे रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की बजह से त्राहिमाम मचा हुआ है। लगातार तीन दिनों से संक्रमितों के आंकड़े तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं। मौत के आंकड़े भी दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। ऐसे में केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हो गए हैं। कोरोना से अधिक संक्रमित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने एक आपात बैठक भी की। प्रधानमंत्री इसके साथ ही ऑक्सीजन बनाने वाली कंपने के लोगों के साथ समीक्षा भी कर रहे हैं।

Oxygen Express

इस सब के बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मांग की। इसके बाद केजरीवाल सरकार को भारतीय रेलवे की तरफ से जवाब मिला तैयार रहिए और अपने ट्रक तैयार रखिए। हम जल्द आपको ऑक्सीजन दे रहे हैं। दिल्ली सरकार ने रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजने की मांग की थी। जिसको लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमेन की तरफ से जानकारी दी गई कि दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें ये मांग मिली है और हमारी तरफ से ऑक्सीजन को ले जाने वाले ट्रक तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति राउरकेला, आंध्रप्रदेश के अंगुल और ओडिशा से पूरी करने की कोशिश जारी है।

कोरोना संकट के बीच सरकार का एक और बड़ा फैसला, जायडस कैडिला की ‘विराफिन’ को DCGI की आपात मंजूरी

वहीं इस सब के बीच केंद्र सरकार की तरफ से एक और बड़ा फैसला लिया गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने इस सब के बीच जायडस कैडिला की एक दवा को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

zydus cadila

कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला की दवा ‘विराफिन’ के आपात इस्तेमाल को DGCI की तरफ से मंजूरी दे दी गई हैय़। रिपोर्ट्स की मानें तो जायडस कैडिला ने इस दवा को लेकर द्वा किया है कि उसकी दवा विराफिन के इस्तेमाल के बाद सात दिन में 91.15 फीसदी कोरोना संक्रमितों का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आ रहा है। यह एक एंटी वायरस दवा है जिसके इस्तेमाल से कोरोना मरीजों को राहत मिलती है और उनमें इसके संक्रमण से लड़ने की ताकत भी आती है।


कंपनी का कहना है कि अगर इस वायरस के संक्रमण के शुरुआत में ही संक्रमित व्यक्ति को यह दवा दे दी जाए तो मरीज को इससे उबरने में कम समय लगता है और वह जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी यह भी दावा कर रही है कि इससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तकलीफ भी कम होती है। यह वायरस के खिलाफ संक्रमितों के शरीर में जल्दी एंटी बॉडी बनाने में कारगर है। हालांकि इस दवा को अभी डॉक्टर की सलाह पर ही लेने की इजाजत दी गई है।मतलब यह दवा अभी दवा अस्पतालों में ही मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस दवा का ट्रायल 25 केंद्रों पर किया गया था, जिसके परिणाम बेहद सकारात्मक आए थे।

Coronavirus

इससे पहले देशभर में फैले कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से तीन कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दी गई है। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई कोविशील्ड, भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवॉक्सिन का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं भारत सरकार ने रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। देश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ था। जो अबतक रिकॉर्ड संख्या में जारी है और इस सब के बीच केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण कार्यक्रम को खोलने की घोषणा कर दी है।