नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारत सरकार है और प्रधानमंत्री के ऊपर कोई नहीं बैठ सकता, आप पावर कम या ज्यादा कर सकते हैं। न्यूज 24 चैनल को दिए एक इंटरव्यू में संदीप दीक्षित से जब ईवीएम पर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे खुद उनकी पार्टी कांग्रेस असहज हो सकती है। संदीप दीक्षित बोले, मैं नहीं मानता कि ईवीएम में उस तरह की गड़बड़ी होती है, हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव में बूथ स्तर पर खेल जरूर होता है।
“EVM में उस तरह की गड़बड़ी नहीं, खेल बूथ पर होता है”
“वोट पहले भी कटे थे, आज भी कटे हैं और आगे भी कटेंगे”◆ संदीप दीक्षित का ‘चाय वाला इंटरव्यू’, मानक गुप्ता के साथ @manakgupta #ChaiWalaInterview | @_SandeepDikshit pic.twitter.com/PfnHG6x55Z
— News24 (@news24tvchannel) January 2, 2025
संदीप दीक्षित ने बोले, मैंने प्रत्यक्ष में देखा है, जैसे पहले होता था ठप्पे लगे, 100 वोट पड़े उसके बाद 25-50 वोट अपनी तरफ से डाल दिए। पीठासीन अधिकारी और दूसरे लोग मिलकर खेल करते हैं। अगर अधिकारियों को लपेटे में ले लिया जाए तो बूथ पर 100 से 150 वोटों की गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि हालिया चुनाव में इस तरह की गड़बड़ी हुई है। क्या अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा माना है वो उसी तरफ हैं। अजय माकन के द्वारा केजरीवाल को द्रेशद्रोही कहे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता।
“केजरीवाल देशद्रोही नहीं, लेकिन यू-टर्न मास्टर”
“केजरीवाल सीएम मैटेरियल नहीं”◆ संदीप दीक्षित का ‘चाय वाला इंटरव्यू’, मानक गुप्ता के साथ @manakgupta #ChaiWalaInterview | @_SandeepDikshit #ManakKaRapidFire pic.twitter.com/y1Dp7fFpnO
— News24 (@news24tvchannel) January 2, 2025
संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने शराब घोटाला किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या केजरीवाल ने शीला दीक्षित और कांग्रेस के साथ अन्याय किया तो इसका जवाब संदीप ने हां में दिया। 2013 में कांग्रेस द्वारा अरविंद केजरीवाल को समर्थन दिए जाने के सवाल पर संदीप बोले, वह गलत फैसला था। क्या केजरीवाल पीएम मैटेरियल हैं इस पर संदीप बोले, बिलकुल नहीं। वहीं ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि वो पहले पीएम मैटेरियल थीं। इंडिया गठबंधन का फेस किसे बनना चाहिए इस पर संदीप बोले, जो सबसे पॉपुलर हो।