newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : कंप्यूटर इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान

डीसीपी के मुताबिक, “अंजनी मूलत: यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।” प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर माना जा रहा है कि अंजनी ने ट्रेन के आगे जान देने की नियत से ही छलांग लगाई थी।

नई  दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक का नाम अंजनी कुमार (35) है। अंजनी पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है।

delhi metro
दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम पोरवाल ने आईएएनएस को बताया, “घायल अंजनी को घटनास्थल से अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल पहुंचने पर जांच की गई तो पता चला कि अंजनी की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”

delhi metro bule
डीसीपी के मुताबिक, “अंजनी मूलत: यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।” प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर माना जा रहा है कि अंजनी ने ट्रेन के आगे जान देने की नियत से ही छलांग लगाई थी। इस बारे में अंजनी के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।

metro-death
अंजनी एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर था। तीन-चार महीने से वह नौकरी नहीं कर रहा था। द्वारका इलाके में किराये के मकान में रहने वाला अंजनी अविवाहित था। दिल्ली में वह अपने भाई के साथ रह रहा था। प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि अंजनी कुछ समय से मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहा था।