newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Unlock 5.0: दिल्लीवासियों को कल से मिलेंगी कुछ और रियायतें, जानिए क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

Delhi Unlock 5.0: दिल्ली में भले ही अनलॉक का पांचवा चरण लागू हो, लेकिन अभी कुछ जगहों पर सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी। इन पाबंदियों में सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्‍थान अभी बंद रहेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में जैसे-जैसे कमी आ रही है, वैसे-वैसे देश के कई राज्यों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है। बता दें कि इसी के चलते अब देश की राजधानी दिल्ली में भी लगाए गए लॉकडाउन में लोगों को सप्ताह दर सप्ताह राहत दी जा रही है। दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी 28 जून से दिल्ली में अनलॉक का पांचवा चरण लागू होगा। इस चरण में 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम और योगा गतिविधियों की अनुमति मिल जाएगी। इसके अलावा मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल में अधिक से अधिक 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की भी छूट मिलेगी। वहीं इससे पहले इस तरह के समारोह में 20 लोगों की ही अनुमति थी। हालांकि डीडीएमए ने अपने आदेश में साफ कहा कि पाबंदियों में मिल रही छूट के साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करना हर हाल में जरूरी होगा।

वहीं दिल्ली में भले ही अनलॉक का पांचवा चरण लागू हो, लेकिन अभी कुछ जगहों पर सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी। इन पाबंदियों में सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्‍थान अभी बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली में किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, सिनेमा हॉल, थियेटर और एंटरटेनमेंट पार्क पर भी अभी पाबंदिया जारी रहेंगी।

Coronavirus

बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि अगले डेढ़ से दो महीने के अंदर भारत में फिर से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं वायरस में आए दिन हो रहे म्‍यूटेशन के कारण अब एक और और डेल्टा प्‍लस (Delta Plus) नाम का वेरिएंट सामने आया है, जिसके खतरनाक होने की संभावना जताई जा रही है।