newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके

Delhi Weather Update: कई इलाकों में भारी बारिश (Delhi Rrain) हुई जिससे दिल्‍ली की सड़के पानी (Water Logging in Delhi) में डूब गई। जिससे लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी आने की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर काफी समय से भीषण गर्मी से जूझ रही थी। सोमवार को दिल्ली वालों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन राहत कुछ लोगों के लिए आफत बनकर आई है। कई इलाकों में भारी बारिश (Delhi Rrain) हुई जिससे दिल्‍ली की सड़के पानी (Water Logging in Delhi) में डूब गई। तो कई इलाकों में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी आने की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया।

delhi rain2

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की से माध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई थी। राजधानी का आज दिन का तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री रहने के आसार हैं।

सोमवार सुबह हुई तेज बरसात से आईटीओ, एम्स के पास अरबिंदो मार्ग, मंडी हाउस के आसपास सड़क पर बारिश का पानी भर गया। इससे इन इलाकों में ट्रैफिक रुक-रुकर चला।

तो वहीं, गुरुग्राम में भी भारी बारिश हुई। जिसके कारण वाहन आंशिक रूप से पानी में डूब गए।

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि इससे बाहर रहने वाले लोग और जानवर हताहत हो सकते हैं।