newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kisan Diwas 2021: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की उठी मांग, हरनाथ सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

Kisan Diwas 2021: हरनाथ सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”किसान राजनीति के महान पुरोधा चौधरी चरण जी को भारत रत्न प्रदान करने, मेरठ से वाराणसी गंगा एक्सप्रेस मार्ग का नाम चौ. चरण सिंह गंगा एक्सप्रेस मार्ग रखने, और कृषि भवन का नाम चौधरी चरण सिंह कृषि भवन रखने हेतु।”

नई दिल्ली। गुरुवार को किसानों के मसीहा कहलाने वाले देश पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती है। इस अवसर पर मंत्री समेत देशभर के लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न प्रदान करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने गंगा एक्सप्रेस मार्ग का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम रखने की वकालत की है। सोशल मीडिया पर हरनाथ सिंह यादव ने अपने चिट्ठी भी शेयर की है।

chaudhary charan singh

हरनाथ सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”किसान राजनीति के महान पुरोधा चौधरी चरण जी को भारत रत्न प्रदान करने, मेरठ से वाराणसी गंगा एक्सप्रेस मार्ग का नाम चौ. चरण सिंह गंगा एक्सप्रेस मार्ग रखने, और कृषि भवन का नाम चौधरी चरण सिंह कृषि भवन रखने हेतु।”

इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर याद करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।