newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा को 11 बजे तक दी गई डेडलाइन, छावनी में तब्दील हुई पुलिस लाइंस

Lakhimpur Case: लखीमपुर में किसान प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी कहे जा रहे हैं। आशीष मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने समन जारी किया था, जिसके बावजूद आशीष जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए।

नई दिल्ली। लखीमपुर में किसान प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी कहे जा रहे हैं। आशीष मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने समन जारी किया था, जिसके बावजूद आशीष जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए। हालांकि आशीष के नेपाल भागने की चर्चा भी सामने आई थी, लेकिन इसी बीच अजय मिश्रा ने एक दिन पहले यह साफ कर दिया था कि आशीष कहीं गया नहीं है, साक्ष्य के साथ कल पेश होगा। वहीं इन सबके बीच बीच आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक जांच दल के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है।

जांच दल ने आशीष मिश्रा को 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा है। आशीष की जांच दल के सामने पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा को लेकर काफी तगड़े इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को भी छावनी में ही तब्दील कर दिया गया है। इस लिहाज से जगह-जगह बैरिकेड्स भी लगाए जा चुके हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

बता दें कि लखीमपुर मामले में मुख्य आरोपी कहे जा रहे आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आशीष आज क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं हुआ है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आशीष के घर के बाहर नोटिस लगाकर सुबह 10 बजे तक हाजिर होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी आशीष का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि FIR में आशीष मिश्रा का दर्ज किया गया है। लखीमपुर के तिकुनिया में जहां 4 किसानों की मौत हुई थी, उस घटना में आशीष को मुख्य आरोपी कहा जा रहा है।