newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Today: केरल में बारिश से तबाही, दिल्ली-NCR से उत्तराखंड तक अगले दो दिन के लिए अलर्ट

Weather Today: मौसम विभाग (IMD) की ओर से केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में खासकर कोट्टायम, एर्नाकुमल, इडुक्की, पथनामथिट्टा और त्रिशूर है। जहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

नई दिल्ली। केरल में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत हरियाणा में आने वाले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी तीन दिन भारी बारिश (Heavy Rain) का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 18 अक्टूबर को यूपी के हाथरस, नजीबाबाद, आगरा, देवबंद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तीनापुर, अलीगढ़, चांदपुर, मेरठ, किठौर, हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा और आस-पास के इलाकों में बारिश होगी। जबकि हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, औरंगाबाद, बल्लभगढ़ एवं राजस्थान के टुंडला, भरतपुर, नागर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है।


केरल में तबाही से 26 लोगों की मौत

केरल में बेहिसाब बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। कोट्टायम में अब तक 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि केरल में बारिश-भूस्खलन की घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में लगी हुई है। राहत कार्य में तीनों सेनाओं से सहायता ली जा रही है।

केरल के 12 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) की ओर से केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में खासकर कोट्टायम, एर्नाकुमल, इडुक्की, पथनामथिट्टा और त्रिशूर है। जहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही चार धाम यात्रा को भी रोक दिया गया है। उत्तराखंड में लैंड स्लाइड और नदियों में सैलाब का खतरा पहले के मुकाबले बढ़ गया है।