newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamilnadu: तिरुचिरापल्ली में टल गया बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर रखे लॉरी के टायर से ट्रेन की टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

Tamilnadu: इस मामले में पुलिस आठ स्थानीय लोगों के रोल की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बारे में जानकारी देने हुए एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह घटना ओडिशा ट्रेन दुर्घटना जिसमें 275 लोग मारे गए थे उस दर्दनाक घटना के बाद घटी है। इसलिए अनावश्यक अफवाहें फैलाई जा रही थीं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन कन्याकुमारी से गुरुवार शाम को रवाना हुई और घटना श्रीरंगम और लालगुडी के बीच मेलावालाडी में रात 1.10 बजे के आस पात घटित हुई बताई जा रही है। इस सतर्कता के पीछे बालासोर रेल हादसे की हृदयविदारक घटना भी एक बड़ा कारण है।

नई दिल्ली। ओडिशा ट्रेन हादसे से अभी तक देश उबरा नहीं है। लोग जख्मी हैं, जिनके परिवार में किसी सदस्य की इस हादसे में मौत हुई वो अबतक सदमे में हैं। 100 शवों की तो अभी तक पहचान भी नहीं की जा सकी है। इस बीच एक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के मेलावालाडी में रेलवे ट्रैक पर रखे दो लॉरी टायरों में से एक के टकराने के बाद चेन्नई जाने वाली कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रुक गई। रेलवे पुलिस और पांच विशेष पुलिस दल इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह ट्रेन को पटरी से उतारने की कोई साजिश थी या कोई और बात थी। पुलिस स्थानीय लोगों से जब बात करेगी तभी इस पूरे मामले से जुडी आगे की जानकारियां साफ हो सकेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये कोई साजिश थी या किस तरह से ये लॉरी के टायर ट्रैक पर पहुंचे इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही पुलिस की स्पेशल टीम ने बताया, “हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार इस हरकत के पीछे का इरादा तोड़फोड़ करना और ध्यान आकर्षित करना हो सकता है ऐसा हमें प्रतीत हो रहा है। अगर कोई और छुपा मकसद होता तो वे किसी अन्य सामग्री का उपयोग कर सकते थे। हम जांच कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम एक या दो दिन में घटना के पीछे के लोगों के जल्दी ही पकड़े जाने की पूरी संभावना है।

Balasore Train Accident

गौर करने वाली बात ये है कि इस मामले में पुलिस आठ स्थानीय लोगों के रोल की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बारे में जानकारी देने हुए एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह घटना ओडिशा ट्रेन दुर्घटना जिसमें 275 लोग मारे गए थे उस दर्दनाक घटना के बाद घटी है। इसलिए अनावश्यक अफवाहें फैलाई जा रही थीं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन कन्याकुमारी से गुरुवार शाम को रवाना हुई और घटना श्रीरंगम और लालगुडी के बीच मेलावालाडी में रात 1.10 बजे के आस पात घटित हुई बताई जा रही है। इस सतर्कता के पीछे बालासोर रेल हादसे की हृदयविदारक घटना भी एक बड़ा कारण है।