newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में जारी बवाल के बीच 3 बजे CM चन्नी से मिलेंगे सिद्धू, ट्वीट कर दी जानकारी

Punjab Congress Crisis: सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि, ”मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए दोपहर 3 बजे मैं चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन पहुंच रहा हूं। किसी भी तरह की चर्चा के लिए उनका स्वागत है।”

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अंदर घमासान तेज हो गया है। पंजाब से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के कई नेता अभी तक नवजोत सिद्धू को मानने में जुटे हुए है। इसी बीच सिद्धू आखिरकार बातचीत के लिए मान गए हैं और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने चंडीगढ़ आ रहे हैं। इसकी जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर दी।

सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि, ”मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए दोपहर 3 बजे मैं चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन पहुंच रहा हूं। किसी भी तरह की चर्चा के लिए उनका स्वागत है।”

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्यागपत्र देते हुए अपनी चिट्ठी में लिखा, “मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं।”